Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • डांस करते हुए जिंदा मुर्गी को कच्चा चबा गया शख्स, वीडियो देखकर एक्शन में आई पुलिस

डांस करते हुए जिंदा मुर्गी को कच्चा चबा गया शख्स, वीडियो देखकर एक्शन में आई पुलिस

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल वीडियो में एक डांसर डांस करते-करते एक जिंदा मुर्गी को कच्चा चबा गया। इसके बाद उसके खून को मुंह में भरकर फैंकने लगा। जैसे ही ये खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2024 13:56:51 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल वीडियो में एक डांसर डांस करते-करते एक जिंदा मुर्गी को कच्चा चबा गया। इसके बाद उसके खून को मुंह में भरकर फैंकने लगा। जैसे ही ये खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ पुलिस ने तुरंत एक्शन ले लिया और इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया।

पेटा ने की शिकायत

पशुओं के साथ क्रूरता के मामले अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते है। ऐसे वीडियो देखकर या ऐसी घटना को सुनकर लोगों का दिल दहल जाता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आ गया है जहां एक डांसर जिंदा मुर्गी को कच्चा चबा गया। वायरल हुए इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक लाइव शो के दौरान एक डांसर ने लाल साड़ी पहनी हुई है और स्टेज पर डांस कर रहा है। इसके बाद वह कहीं से एक जिंदा मुर्गी को लाता है और डांस करते-करते मुर्गी की गर्दन को अपने दांतो से चबाता हुआ दिखाई दे रहा है। देखते ही देखते डांसर बड़ी ही क्रूरता तड़पती हुई मुर्गी को अपने दांतो से चबाकर उसके सिर को धड़ से अलग कर देता है। इतना ही नहीं मुर्गी के तड़पने पर डांसर और ज्यादा क्रूर और हिंसक तरीके से उसके सिर से बह रहे खून को अपने मुंह पर मल लेता है। जानकारी के मुताबिक पेटा संस्था जो पशुओं के अधिकारों के लिए काम करती है उन्होंने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और पुसिस को इसकी शिकायत की।

मामला हुआ दर्ज

जानकारी के अनुसार ये मामला आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली का बताया जा रहा है। यहां स्टेज पर एक डांसर डांस परफॉर्मेंस करने के दौरान एक जिंदा मुर्गी को दांतों तले चबा गया। जानकारी के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रहे इस डांस ग्रुप की विष्णु एंटरटेनमेंट के नाम से पहचान हुई है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में डांसर और आयोजकों के खिलाफ स्टेज पर ऐसी क्रूरता करने के लिए FIR दर्ज कर ली है। लोगों ने भी वीडियो पर कमेंट कर के अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस मामले में पेटा संस्था ने पशुओं के साथ क्रूरता करने वालों पर कड़ी जांच करने को कहा है। पेटा का मानना है कि यह साइको होने के लक्षण हो सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

Also Read…

पेट्रोल पम्प सो रहे शख्स को बुलेट वाले ने ऐसे मारी टक्कर, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान