Inkhabar

Video: एक शख्स ने चोर बाजार से खरीदा iPhone 15 Pro, फोन ऑन होते ही उड़ गए होश

एक शख्स ने चोर बाजार से खरीदा iPhone 15 Pro, फोन ऑन होते ही उड़ गए होश A person bought iPhone 15 Pro from a thief market, lost his senses as soon as the phone was turned on

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2024 14:01:52 IST

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई फोन कंपनियां हैं, लेकिन लोगों के बीच iPhone का जितना क्रेज है, उतना शायद ही किसी और कंपनी का हो. iPhone का सबसे ज्यादा क्रेज युवा में देखा जाता है. कुछ लोग ऐसे भी देखे जाते हैं जो iPhone के हर नए मॉडल को खरीदना और इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. iPhone के शौकीन एक लड़के ने भी इसे खरीदा लेकिन पैसे बचाने के लिए उसने चोर बाजार से फोन खरीदा. इसके बाद उनके साथ जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहें हैं.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स अपने हाथ में iPhone दिखा रहा है. वीडियो में वह कहते हैं, ‘दोस्तों, आज मैंने चोर बाजार से iPhone 15 प्रो खरीदा, वह भी सिर्फ 10,000 रुपये में. यह बिल्कुल असली फोन है, मैं आपको इसके फीचर्स दिखाऊंगा लेकिन उसका फोन ऑन नहीं होता इसलिए वह पहले उसे चार्ज करता है. चार्ज करने के बाद जब वह अपना फोन ऑन करते हैं तो सबसे पहले एप्पल का लोगो नजर आता है, जिसे देखने के बाद वह खुश हो जाते हैं. लेकिन उसके बाद उसे सैमसंग, मोटो, लेनोवो, नोकिया के लोगो भी दिखने लगते हैं। ये देखने के बाद उसके होश उड़ जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

यूज़र्स के रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सारी कंपनियों के फोन एक फोन में डाल दो. एक अन्य यूजर ने लिखा- पूरे फोन की आत्मा इसमें आ गई है. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई माइक्रोमैक्स तो रह गया. चौथे यूजर ने लिखा- शुक्र है इसमें हुंडई और महिंद्रा का लोगो नहीं दिखा. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं सर्वगुण संपन्न.

Also read…

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने दृष्टिदोष होने का कारण बताकर UPSC में की धांधली, जानिए किसे कितना मिलता है कोटा