Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रेगिस्तान में प्यासे भेड़िए को एक व्यक्ति ने बोतल से पिलाया पानी, IFS अधिकारी ने कही ये दिलचस्प बात

रेगिस्तान में प्यासे भेड़िए को एक व्यक्ति ने बोतल से पिलाया पानी, IFS अधिकारी ने कही ये दिलचस्प बात

नई दिल्ली: ये बात हम सब जानते है कि जल ही जीवन है जो हमारे जीवन का सबसे बड़ा सच है. कहते है कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे ज्यादा पुण्य का काम होता है. इसलिए कहते है कि अगर हमारा कोई दुश्मन हो और वह प्यास से व्याकुल हो तो उसे भी पानी पिलाना […]

IFS susant nanda
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2023 16:27:00 IST

नई दिल्ली: ये बात हम सब जानते है कि जल ही जीवन है जो हमारे जीवन का सबसे बड़ा सच है. कहते है कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे ज्यादा पुण्य का काम होता है. इसलिए कहते है कि अगर हमारा कोई दुश्मन हो और वह प्यास से व्याकुल हो तो उसे भी पानी पिलाना चाहिए. घर में आने-जाने वाले मेहमानों और यहां तक कि सड़क पर चलते-फिरते मुसाफिर को भी पानी पिलाना चाहिए. यही कारण है कि लोग अपने घर के बाहर और सड़कों के किनारे पर भी पानी व्यवस्था करके रख देते हैं, ताकि वहां से आने-जाने वाले प्यासे जानवर और पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें।

इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने एक ऐसे जानवर को पानी पिलाया जिसके बारे में पानी पिलाने के लिए कोई सोच नहीं सकता है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक व्यक्ति रेगिस्तान में घूम रहे प्यास से व्याकुल एक भेड़िए को अपनी बोतल से पानी पिलाता दिखाई दे रहा है, जो इंसानों के लिए काफी खतरनाक माना जाता है. इतना ही नहीं पलक झपकते ही इंसानों पर हमला कर देता है. ऐसे खतरनाक जानवर के सामने अपनी जान की परवाह किए बिना एक व्यक्ति ने अपनी बोतल से उसे पानी पिलाकर उसकी प्यास बुझाई.

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है. उन्होंने वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि इससे बढ़कर और कोई प्रसन्नता की बात नहीं हो सकती, जो रेगिस्तान में प्यासे भेड़िए को पानी पिला रहे हैं. इस वीडियो को अपलोड करने के बाद अब तक 6 हजार से अधिक लोग देख चुके है. इस व्यक्ति द्वारा पिलाए गए प्यासे भेड़िए का वीडियो को देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “