Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने खोला राज, बोली- जीवन में इतना अकेला पन नहीं होना चाहिए

अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने खोला राज, बोली- जीवन में इतना अकेला पन नहीं होना चाहिए

नई दिल्ली: फेसबुक प्लेटफॉर्म पर पति-पत्नी के कई कहानीयां वायरल होते रहते है, इन दिनों एक ऐसी ही कहानी Love What Matters नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया है. शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि मेरे पति का जन्म तुर्की के दियारबाकिर में हुआ था. वह वहीं पले-बढ़े और फिर इस्तांबुल में कॉलेज […]

husband-wife stories viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2023 14:30:39 IST

नई दिल्ली: फेसबुक प्लेटफॉर्म पर पति-पत्नी के कई कहानीयां वायरल होते रहते है, इन दिनों एक ऐसी ही कहानी Love What Matters नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया है. शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि मेरे पति का जन्म तुर्की के दियारबाकिर में हुआ था. वह वहीं पले-बढ़े और फिर इस्तांबुल में कॉलेज गए. तीन साल की पढ़ाई के बाद उन्हें वर्क/ट्रैवल वीजा पर अमेरिका आने का मौका मिला।

अमेरिका आने के बाद हमसे मिले और तुरंत बातचीत शुरू हो गई. इतना कि हम अगस्त में मिले, सितंबर में सगाई की और अक्टूबर में शादी कर ली। जब मैं कहती हूं कि हमारी शादी को 6 महीने हो चुके हैं और मैं उसे 8 महीने से जानती हूं तो लोगों को गणित करते देख मुझे खूब मजा आता है। मैं एक बहुत ही सावधानीपूर्वक योजनाकार हूं और इंटरनेट पर मिले एक अजनबी से शादी करना मेरी योजनाओं में कभी नहीं था, लेकिन मैं और अधिक आभारी नहीं हो सका. मेरा मानना ​​​​है कि उसने कहा कि वह पहले मुझसे प्यार करता था, लेकिन मैंने उस बात को ऐसे टाल दिया जैसे वह किसी संगीतकार या शर्ट के बारे में पूछ रहा हो।

जब उसने मुझे प्रपोज किया तो मैं घंटों तक उसे देखती रही. जैसा ही उसका वीज़ा समाप्त होने वाला था तो उन्होंने जोर देकर कहा कि एक महीना हो गया, एक सप्ताह नहीं। हमारी शादी 22 अक्टूबर, 2022 को हुई थी, जब मौसम बेमौसम गर्म था। मेरे सपनों की शादी हमेशा छोटी और अंतरंग रही है लेकिन हमारी कल्पना से कहीं बेहतर थी.

मैंने एक ऐसी पोशाक पहनी थी जो हमे खूब पंसद थी, वह वास्तव में किसी अन्य मित्र की शादी से सेवानिवृत्त हुई थी जहां मैं दुल्हन की सहेली थी। हम सब एक साथ लंच के लिए निकले और फिर सब अपने-अपने रास्ते चले गए। मेरे नए पति और मैंने बाकी का दिन अपने घर के पिछे बैठकर बिताया, अभी भी हम दोनों शादी के कपड़े पहने हुए थे और भविष्य के बारें में सोच रहे थे।

मेरे पति और मैं हमेशा कहते हैं कि हमने पिछले कई दिनों से एक साथ जिया है. यह बहुत आसान है और एक साथ होना ही सही लगता है। मैंने अपने जीवन के पहले 26 साल स्वतंत्र होने में बिताए थे और मुझे इस पर गर्व है, लेकिन रमज़ान ने मुझे अपने अलावा किसी और पर भरोसा करने के लिए मजबूर कर दिया और महसूस किया कि जीवन को इतना अकेला नहीं होना चाहिए।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “