Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्कूटी पर गए युवक को 5 स्टार होटल से भगाया, फिर लड़के ने इसतरह से लिया बदला की देखते रहे जाएंगे…

स्कूटी पर गए युवक को 5 स्टार होटल से भगाया, फिर लड़के ने इसतरह से लिया बदला की देखते रहे जाएंगे…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर दुनिया भर के मजेदार नजारे भरे पड़े हैं, जिन्हें देखकर कभी तो हंसी आती है तो कभी शॉक लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पे धूम मचाए हुए है. इस वीडियो में एक लड़का स्कूटी लेकर 5 स्टार होटल पहुंचता है, जहां पर गार्ड्स […]

hotel image
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2024 15:06:55 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर दुनिया भर के मजेदार नजारे भरे पड़े हैं, जिन्हें देखकर कभी तो हंसी आती है तो कभी शॉक लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पे धूम मचाए हुए है. इस वीडियो में एक लड़का स्कूटी लेकर 5 स्टार होटल पहुंचता है, जहां पर गार्ड्स उसे यह बोलकर भगा देते हैं की स्कूटी होटल की शोभा खराब कर रही है. वह लड़का बार-बार कहता रहता है कि उसके पास बहुत पैसा है, मगर गार्ड उसकी एक नहीं सुनते और उसे वहां से भगा देते हैं.

 

लड़के को भगा दिया गया

 

इंस्टाग्राम पर शेर की जा रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का शहर के 5 स्टार होटल में स्कूटी से पहुँचता हैं, लेकिन एंट्री गेट पर ही गॉर्ड उसे अंदर जाने से रोक देते हैं. वह बार-बार कहता है कि मुझे अंदर जाने दीजिए, लेकिन गॉड्स उसका एक नहीं सुनता हैं और उसे भगा देता हैं.

लड़का तुरंत बदला लेने की सोचता है और अपने दोस्त को फोन करके महंगी गाड़ी के साथ उसे होटल में बुलाता है और फिर उसे गाड़ी में सवार होकर दोबारा गॉर्ड के सामने पहुंचता है. वहीं फिर गार्डस को देखते ही बोलना शुरू करता है ‘तुमने ही मुझे भगाया था ना अब देखो बड़ी गाड़ी में आया हूं, पैसे बहुत है मेरे पास, बोलो तो और महंगी गाड़ी लेकर आऊं.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GULLU BOXER ? (@fun.with.gullu)

 

लड़के ने लिया बदला

 

लड़के की इन बातों सुनकर गार्ड भी मुस्कुराने लगा. इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्रक्रियाएं की. इस वीडियो को fun.with.gullu नाम के इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने लिखा बंदे ने औकात दिखा दी. दूसरे ने लिखा पैसा क्लास नहीं खरीद सकता है, यह उसका ही उदाहरण है. इस वीडियो को अब तक मिलियन में व्यूज आ चुके हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: रील बनाने गया था युवक, 150 फीट गहरे झरने में जा गिरा, वीडियो वायरल…