Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Airport Viral Video: एयरपोर्ट पर रील बनाने को कहां लेट गई लड़की, हरकत देख हैरान हुए लोग?

Airport Viral Video: एयरपोर्ट पर रील बनाने को कहां लेट गई लड़की, हरकत देख हैरान हुए लोग?

नई दिल्ली: जब लोग कही घूमने जाते हैं तो बहुत खुश रहते है क्योंकि एजॉय करने को मिलता है. बात जब फ्लाइट में बैठने की हो तो अधिकांश लोगों के खुशी का ठिकाना नही रहता. पर शायद ही आपने किसी को इतना उछलते- कूदते देखा हो, इतना उत्साहित देखा हो कि वो कन्वेयर बेल्ट पर […]

Airport Viral Video: एयरपोर्ट पर रील बनाने को कहां लेट गई लड़की, हरकत देख हैरान हुए लोग?
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2024 21:54:06 IST

नई दिल्ली: जब लोग कही घूमने जाते हैं तो बहुत खुश रहते है क्योंकि एजॉय करने को मिलता है. बात जब फ्लाइट में बैठने की हो तो अधिकांश लोगों के खुशी का ठिकाना नही रहता. पर शायद ही आपने किसी को इतना उछलते- कूदते देखा हो, इतना उत्साहित देखा हो कि वो कन्वेयर बेल्ट पर ही लेट जाए. जरूर आपने नही देखा होगा लेकिन रील बनाने वाले लोगों के लिए ये बेहद आसान है. क्योंकि उन्हें नियम-कानून तोड़ने की फिक्र नहीं होती है. इन दिनों एक ऐसी ही महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एयरपोर्ट पर लगी कन्वेयर बेल्ट पर लेट गई और फिर रील बनाने लगी.

कन्वेयर बेल्ट पर लेट गई महिला

इस वीडियो में महिला पहले कन्वेयर बेल्ट के पास खड़ी होती है और जैसे ही गाना प्ले होता है. कन्वेयर बेल्ट पर बैठकर फिर उसी के ऊपर लेट जाती है. इसके बाद बेल्ट के साथ ही वो भी उसपर आगे बढ़ने लगती है. कुछ समय बाद वो मुस्कुराते हुए उठ जाती है. दूर बैठे कुछ लोग उसकी ये हरकत देखते हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम यूजर सुजाता दहाल (@sujita8104) का है. वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

क्या होता है कन्वेयर बेल्ट?

बता दें कन्वेयर बेल्ट चलती हुई पट्टी होती है. जिसपर यात्रियों के सामानों को सुरक्षा जांच के लिए डाला जाता है. वहीं से यात्री अपने बैग को लेते हैं. ये कन्वेयर बेल्ट लगातार चलती रहती है और उसके ऊपर बैग आगे की तरफ बढ़ते रहते हैं. जिस यात्री का बैग होता है, वो उसे उठा लेता है.

अब वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए महिला को ट्रोल किया है. एक ने कहा कि कन्वेयर बेल्ट पर बैठने के लिए क्या एयरपोर्ट वाले इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे? वहीं एक ने पूछा कि लगता है महिला पहली बार एयरपोर्ट गई थी. एक यूजर ने कहा इस महिला पर 500 रुपये का जुर्माना लगना चाहिए.