Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जिंदा शख्स को फ्रीजर में डालकर बंद कर दिया, जानिए फिर क्या हुआ…

जिंदा शख्स को फ्रीजर में डालकर बंद कर दिया, जानिए फिर क्या हुआ…

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसी जेलें हैं जो अपनी कठोर सजा देने के लिए मशहूर है. ऐसे ही अमेरिका की अलबामा जेल भी है, इस जेल से कई ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिसमें मौत के तरीकों को सुनकर इंसान की रूह कांप जाती है. इस बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया […]

Alabama Prison
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2023 13:30:46 IST

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसी जेलें हैं जो अपनी कठोर सजा देने के लिए मशहूर है. ऐसे ही अमेरिका की अलबामा जेल भी है, इस जेल से कई ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिसमें मौत के तरीकों को सुनकर इंसान की रूह कांप जाती है. इस बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक इंसान को फ्रीजर में बंद कर दिया गया और उसकी जान चली गई.

अचानक आई उसकी मौत की खबर

खबर के अनुसार हत्‍या के आरोपी एंथनी मिशेल नामक एक शख्स को अलबामा जेल में बंद किया गया था. उस पर यह भी आरोप है कि उसकी मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं रहती थी. पुलिस ने 2 हफ्ते पहले उसे अरेस्ट किया था. उसे जेल लाया गया और अचानक उसकी मृत्यु होने की खबर सामने आई. जब उसकी मौत के बारे में खुलासा हुआ तो तहलका मच गया. जेल प्रशासन पर इस मामले को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

आरोपी को फ्रीजर में कर दिया गया बंद

आरोप यह है कि जेल‍कर्मियों ने शख्स की खूब पिटाई की थी और फिर उसे घसीटते हुए ले जाकर एक फ्रीजर में बंद कर दिया था. इतना ही नहीं जांच में यह भी सामने आया कि जेलकर्मियों ने उसे सजा देने के लिए फ्रीजर में डालकर उसे तेज कर दिया. कई घंटों के बाद में जब फ्रीजर को खोला तो उसकी बॉडी जम चुकी थी.

यह सब जानबूझकर किया

जांच में यह भी पता चला कि जब उसको फ्रीजर से बाहर निकाला गया तो उसके हाथ की नाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी. पास के एक अस्पताल में उसे ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनके परिजनों का कहना है कि जेलकर्मियों ने यह सब जानबूझकर किया है. पहले इस बात को छुपाया गया लेकिन जब जेल के सीसीटीवी फुटेज सामने आई तब जाकर परिजनों को पता चला. फिलहाल जेल प्रशासन ने इस मामले पर जांच करने के लिए आदेश दिए हैं.

मनीषा गुलाटी बनी रहेगी महिला आयोग की चेयरपर्सन,पंजाब सरकार ने वापस ली याचिका