Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गजब मिसाल! खाट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एकसाथ बैठ सकते हैं 100 लोग

गजब मिसाल! खाट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एकसाथ बैठ सकते हैं 100 लोग

नई दिल्ली: गांव में अक्सर बड़े-बड़े चबूतरे बनाए जाते हैं ताकि वहां कई लोग एकसाथ बैठकर आराम कर सकें. घर के बुजुर्ग अक्सर चबूतरे पर बैठे ही नज़र आते हैं.

World record
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2024 17:24:23 IST

नई दिल्ली: गांव में अक्सर बड़े-बड़े चबूतरे बनाए जाते हैं ताकि वहां कई लोग एकसाथ बैठकर आराम कर सकें. घर के बुजुर्ग अक्सर चबूतरे पर बैठे ही नज़र आते हैं. लेकिन पंजाब के अमृतसर में एक इतनी बड़ी खाट है जो चबूतरे से भी बड़ा है. खास बात यह है कि इस पर 2 या 3 नहीं बल्कि 100 लोग भी आराम से बैठ सकते हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई खाट

वहीं वीडियो में देख सकते है कि खाट पर कितने लोग बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि इस खाट पर एक साथ 100 लोग आराम कर लेते हैं, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम पहले ही दर्ज करा चुकी है. ये खाट करीब 70 साल पुरानी है. इस शख्स ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई खाट बताया है.

खास तरह की रस्सी से किया गया है तैयार

वीडियो में एक शख्स कहता है कि यह इतनी ज्यादा बड़ी है कि देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और आंख खुली की खुली रह जाती हैं. इसे खास तरह की रस्सी से तैयार किया गया है, जिसे एक छज्जे के नीचे रखी गई है जिसपर कई बुजुर्ग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो देखने में काफी दिलचस्प है. वहीं इस वीडियो को एक्स पर @Gulzar_sahab नाम से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक