Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जानवरों को अब-तक आपने रस्सी में बंधे हुए देखा है, लेकिन इस देश में ऐसा कुछ जंजीरों में बांधा जाता है, जिसे देखकर चौंक जाएँगे…

जानवरों को अब-तक आपने रस्सी में बंधे हुए देखा है, लेकिन इस देश में ऐसा कुछ जंजीरों में बांधा जाता है, जिसे देखकर चौंक जाएँगे…

नई दिल्ली: आपने देखा ही होगा कि कई लोग के पास गाड़ियां पार्किंग करने की जगह नहीं होती है , वह अपनी गाड़ियों को घर के बाहर खड़ी कर देते हैं. दूसरी तरफ अगर देखा जाए, तो लोग अपनी गाड़ियों को लोहे से बांधकर रखते हैं. अगर आप ये इंग्लैंड का वीडियो को देखेंगे, तो […]

animals tied ropes seen something like tied chain you see shocked
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2024 15:52:33 IST

नई दिल्ली: आपने देखा ही होगा कि कई लोग के पास गाड़ियां पार्किंग करने की जगह नहीं होती है , वह अपनी गाड़ियों को घर के बाहर खड़ी कर देते हैं. दूसरी तरफ अगर देखा जाए, तो लोग अपनी गाड़ियों को लोहे से बांधकर रखते हैं. अगर आप ये इंग्लैंड का वीडियो को देखेंगे, तो आपको लगे कि, शायद आप गांव में आ गए हैं. क्योंकि, जिस तरह गांव में लोग गाय, भैंस को बांध के रखते हैं, उसी तरह यहां लोग गाड़ियों को बांधकर रखते हैं.

 

बांध के रखते हैं

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के लोग अपनी लग्जरी गाड़ियों को अब लोहे की जंजीरों में बांध के रखते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिल रही है. जिसमें कई सारी लग्जरी गाड़िया दिख रही हैं. हालांकि, लोग यहां ऐसा इसलिए करते है, क्योंकि उनकी लग्जरी गाड़ियां चोरी न हो जाएं.

 

Chained vehicles

Chained vehicles

 

लंदन में हो रही है

 

सोचकर ही अजीब लगता है कि, एक जमाना था, जब इंग्लैंड ने दुनिया के ज्यादातर देशों को अपना गुलाम बनाया हुआ था. दूसरी तरफ अब अंग्रेज अपनी गाड़ियों को चोरी से बचाने के लिए, इन्हें लोहे की जंजीरों से बांधने लगे है. बता दें कि, लैंड रोवर गाड़ीयों की चोरी सबसे ज्यादा लंदन में हो रही है.

 

ये भी पढ़ें: कबड्डी खेलने के लिए महिलाओं ने पहनी साड़ी, तभी दिखा कुछ ऐसा नज़ारा, देखें वीडियो….