Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दिल्ली मेट्रो में कुंवारे लड़कों की शादी को लेकर अनाउंसमेंट, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट पोट

दिल्ली मेट्रो में कुंवारे लड़कों की शादी को लेकर अनाउंसमेंट, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट पोट

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें मेट्रो में नाच-गाना और सीट के लिए झगड़े जैसे वीडियो सामने आते रहते हैं। वहीं इस बार मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ जिसने खासकर कुंवारे लड़कों का ध्यान खींच लिया है। एक वायरल वीडियो में मेट्रो के अंदर […]

Delhi Metro Announcement for unmarried boys
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2024 21:50:14 IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें मेट्रो में नाच-गाना और सीट के लिए झगड़े जैसे वीडियो सामने आते रहते हैं। वहीं इस बार मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ जिसने खासकर कुंवारे लड़कों का ध्यान खींच लिया है। एक वायरल वीडियो में मेट्रो के अंदर की अनाउंसमेंट ने जीवनसाथी.कॉम का अनूठा प्रचार किया, जिसमें कुंवारे यात्रियों को शादी का ऑफर दिया गया।

शादी में नाचने का मौका पाए

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अनाउंसमेंट करते हुए यात्रियों से मेट्रो में नाच-गाना न करने की अपील कर रहा है। लेकिन इसके साथ ही वह कुंवारे यात्रियों को जीवनसाथी.कॉम पर जाकर अपनी शादी में नाचने का मौका पाने का सुझाव भी दे रहा है। इस मजेदार अनाउंसमेंट ने न केवल मेट्रो के यात्रियों को हंसाया, बल्कि इंटरनेट पर भी धूम मचा दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में दूसरी अनाउंसमेंट में कहा गया, अगले स्टेशन के दरवाजे दाईं ओर खुलेंगे और क्रिकेट फैंस जैसे लॉयल पार्टनर आपको जीवनसाथी.कॉम पर मिलेंगे। तीसरी अनाउंसमेंट में सीट न मिलने पर कुंवारे यात्रियों को जीवनसाथी.कॉम पर जाकर मंडप पर बैठने का मौका पाने का सुझाव दिया गया।

इंटरनेट पर हो रही वायरल

इस अनोखे प्रमोशन का वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ये तो प्रमोशन करने की निंजा टेक्निक है। वहीं दूसरे ने मज़े लेते हुए कहा, अब यही सुनना बाकी था! बता दें इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: माता-पिता मांगते रहे जान की भीख, नहीं आया रहम, आंखों के समाने ही मार डाला बेटा