Inkhabar

जंगल में मिली ‘दूसरी दुनिया’: रहस्यमयी सुरंग का डरावना सफर

जंगल में जब हम किसी अजीब चीज़ का सामना करते हैं, तो हमारा पहला instinct होता है कि वहां से जल्दी भाग निकलें।

Another world found in forest Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2024 22:30:45 IST

नई दिल्ली: जंगल में जब हम किसी अजीब चीज़ का सामना करते हैं, तो हमारा पहला instinct होता है कि वहां से जल्दी भाग निकलें। लेकिन कुछ साहसी लोग होते हैं, जो इस रहस्य को जानने की कोशिश करते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति एक अजीब सी सुरंग में प्रवेश करता है।

सीढ़ियों का अंतहीन सफर

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जंगल में एक छोटे से दरवाज़े को खोलता है। अंदर वह सीढ़ियों का एक ऐसा ढेर देखता है, जिससे वह नीचे उतरना शुरू करता है। हर बार जब वह सोचता है कि अब उसे बाहर निकलने का रास्ता मिलेगा, सामने और भी सीढ़ियां होती हैं। देखने वालों को यह जानने की बेचैनी हो रही है कि वह कब इस अंधेरी सुरंग से बाहर निकलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karsten Robert (@losthistorie)

डर और हैरानी का माहौल

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर losthistorie नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 31.6 मिलियन यानी 3.1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के अंत में, शख्स को तीन अलग-अलग सुरंगें दिखाई देती हैं, लेकिन निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखता।

लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि “हमें डर लग रहा है भाई।” कई यूज़र्स ने यह भी सवाल उठाया कि इस सुरंग में ऑक्सीजन कैसे पहुंचता है। यह वीडियो न केवल रहस्यमयी है, बल्कि लोगों के लिए एक अनोखा अनुभव भी बन गया है। क्या यह सुरंग सच में ‘दूसरी दुनिया’ की ओर ले जाती है? या यह सिर्फ एक डरावना भ्रम है? यह सवाल तो हर किसी के मन में घूम रहा है।

 

ये भी पढ़ें: यहां खत्म हो जाती है धरती: दुनिया का आखिरी देश, जहां सूरज भी अजीब नियमों से चलता है

ये भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश में सस्ते दामों पर मिल रही वेश्याएं, 16 साल की लड़की की सबसे ज्यादा डिमांड