Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बुकिंग के बाद कैब की लोकेशन दिखी अरब सागर, तो कस्टमर ने कहा- भाई सबमरीन से आ रेले हैं

बुकिंग के बाद कैब की लोकेशन दिखी अरब सागर, तो कस्टमर ने कहा- भाई सबमरीन से आ रेले हैं

लखनऊ के रहने वाले हुसैन शेख ने उबर के एप से अपने लिए एक कैब बुक कराई लेकिन वे तब चौंक गए जब कैब की लोकेशन अरब सागर दिखाई देने लगी. हुसैन ने इसे फेसबुक पर पोस्ट करके चुटकी ली.

कैब
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2018 14:12:29 IST

नई दिल्ली. आज के समय में दफ्तर से घर या कहीं और जाने के लिए लोगों को न तो बस के धक्के झेलना जरूरी होता है न ही किसी ऑटो के पीछे भागना पड़ता है क्योंकि अगर आप चाहें तो मोबाइल पर अपने लिए ओला और उबर जैसी कंपनियों की कैब बुक कर सकते हैं जो आपकी लोकेशन पर आपको लेने आएगी. अगर यही कैब आप थोड़ी सस्ती चाहते हैं तो शेयर में इसकी बुकिंग कर सकते हैं. ऐसे में बुकिंग के बाद आपके मोबाइल पर कैब की सही लोकेशन भी दिखाई पड़ती है जो लगभग सही होती है लेकिन कैसा हो अगर फोन पर नजर आ रही कैब की लोकेशन किसी समुंदर के बीच की दिखाई पड़े. ऐसा ही कुछ हुआ जब लखनऊ के हुसैन शेख ने उबर के एप से अपने लिए एक कैब बुक कराई लेकिन वे तब चौंक गए जब कैब की लोकेशन अरब सागर दिखाई पड़ने लगी. साथ ही कैब ड्राइवर का नाम असलम लिखा था. एप की इस गलती पर चुटकी लेते हुए हुसैन ने इसका स्क्रीनशाट फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘असलम भाई सबमरीन से आ रेले हैं.’

थोड़ी देर में हुसैन की इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी. करीब 4500 लोगों ने उनकी इस तस्वीर को शेयर भी किया और खूब मजे लिए. बता दें कि कैब कंपनियों के ड्राइवर्स कई बार सवारी का ध्यान भटकाकर काम से बचन के लिए लोकेशन बदलकर तरह- तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इस मामले में भी ऐसा कुछ किए जाने की संभावना है.

https://www.facebook.com/insane.whosane/posts/10155821401146690

Video: अलादीन की तरह कलीन पर अपनी जैसमीनको लेने पहुंचा दुल्हा

VIDEO: मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला की शादी में ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने पर जमकर थिरकीं जया बच्चन

Video: शादी में इस शख्स ने किया ऐसा मुर्गा डांस कि सचमुच का मुर्गा भी शर्मा जाए

https://www.youtube.com/watch?v=NXG_4bTjKOA

Tags