Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रात होते ही गांव में आती है अजीब आवाज, 6 बजे के बाद नहीं है किसी की एंट्री, जानिए यहां ऐसा क्या हुआ?

रात होते ही गांव में आती है अजीब आवाज, 6 बजे के बाद नहीं है किसी की एंट्री, जानिए यहां ऐसा क्या हुआ?

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई खतरनाक और खौफनाक गांव हैं, जहां की भूतिया कहानी आज के समय में काफी प्रसिद्ध है. आइए आज हम इन्हीं में से एक पालीवाल गांव के बारे में जानते हैं, यहां के कुछ लोग कहते हैं कि दुष्ट पीएम ने एक जादूगर को भगा दिया था, जिसके बाद जादूगर […]

Paliwal village
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2024 19:58:29 IST

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई खतरनाक और खौफनाक गांव हैं, जहां की भूतिया कहानी आज के समय में काफी प्रसिद्ध है. आइए आज हम इन्हीं में से एक पालीवाल गांव के बारे में जानते हैं, यहां के कुछ लोग कहते हैं कि दुष्ट पीएम ने एक जादूगर को भगा दिया था, जिसके बाद जादूगर ने उसे श्राप दे दिया था और इसके बाद पालीवाल गांव एक भुतहा शहर बन गया है. बताया जा रहा है कि आज भी इस गांव में भूत भटकते हैं।

जानकारी के मुताबिक जैसलमेर से 17 किलोमीटर पश्चिम में स्थित करीब 300 साल पहले एक समृद्ध पालीवाल ब्राह्मण गांव था, लेकिन आज यह एक रहस्यमयी गांव बन गया है. इस गांव की स्थापना 1291 में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा की गई थी, लेकिन एक रात पालीवाल गांव के सभी लोग अंधेरे में गायब हो गए।

क्या है पूरी कहानी?

कई लोगों का कहना है कि उस समय के दुष्ट पीएम सलीम सिंह की नजर ग्राम प्रधान की बेटी पर थी और उसने ऐलान किया था कि वह उससे शादी करेगा. इसी वजह से ग्राम परिषद ने रातों-रात अपनी पुश्तैनी घरों को छोड़ने का फैसला किया. हालांकि उसने जाने से पहले सलीम सिंह को श्राप दिया कि कोई भी इस गांव में नहीं रह पाएगा।

जैसे-जैसे पालीवाल गांव समय के साथ प्रमुखता से बढ़ता गया तो इसे प्रेतवाधित स्थान के रूप में लोग संदर्भित करने लगे. साल 2015 में राजस्थान सरकार ने इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया. यहां शाम 6 बजे के बाद लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इसलिए स्थानीय लोगों का मानना है कि इस जगह पर अभी भी आत्माओं का वास है।

यह भी पढ़े-

Mrunal: मृणाल ठाकुर और वरुण धवन पहली बारे करेंगे स्क्रीनशेयर, कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़र