Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 61 साल की उम्र में यह शख्स 88वीं बार कर रहा है शादी, जानिए प्रेम-कहानी!

61 साल की उम्र में यह शख्स 88वीं बार कर रहा है शादी, जानिए प्रेम-कहानी!

नई दिल्ली: कहते हैं न कि प्यार अँधा होता है और जब होता है तो फिर कुछ दिखाई नहीं देता! अब क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि किसी शख्स को एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि पूरे 88 बार प्यार हुआ हो और बाकायदा उस शख्स ने इतनी शादियां भी रचा डाली हो. […]

At the age of 61, this person is getting married for the 88th time, know the love story
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2022 17:21:31 IST

नई दिल्ली: कहते हैं न कि प्यार अँधा होता है और जब होता है तो फिर कुछ दिखाई नहीं देता! अब क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि किसी शख्स को एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि पूरे 88 बार प्यार हुआ हो और बाकायदा उस शख्स ने इतनी शादियां भी रचा डाली हो. हैं न बेहद हैरान करने वाला….. लेकिन आपको बता दें, ये कहानी भी एकदम हकीकत है. इतनी बार शादी करने के बाद अब इस शख्स को लोग ‘प्लेबॉय किंग’ के नाम से भी जानने लगे हैं.

 

61 साल की उम्र के एक शख्स ने 87 शादियां की है. जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि इसके बाद अब वह 88वीं बार शादी करने जा रहा है. इतना ही नहीं, आपको बता दें, शख्स ये 88वीं शादी अपनी ही एक्स वाइफ से करने जा रहा है. जी हां, शख्स अपनी ही बीवियों में से एक पुरानी बीवी से ये 88वीं शादी करने जा रहा है. ये पूरी कहानी ऐसी है कि जिसे सुनकर शायद आपका दिमाग भी चकरा जाए. आइये आपको इस बारे में पूरी कहानी बताते हैं.

कहाँ का है मामला?

आपको बता दें कि ये मामला इंडोनेशिया के Majalengka का है. यहाँ पर एक शख्स का नाम कान (Kaan) है. अपनी जिंदगी में इतनी शादी करने वाला ये शख्स जिसका नाम Kaan है, ये पेशे से एक किसान है. Kaan ने 14 साल की उम्र से शादी करना शुरू कर दिया था. Kaan की पहली बीवी उससे उम्र में दो साल बड़ी थी. लेकिन Kaan के खराब रवैये के चलते उनकी पहली बीवी ने बिना कुछ बतलाए ही तलाक ले लिया था.

 

एक्स वाइफ से कर रहा है शादी

 

Kaan ने इस बताया कि उसकी बीवी उससे अब भी बेहद प्यार करती है. Kaan ने अपनी इस बीवी से 86वीं बार में शादी की शादी की थी. लेकिन इसके बाद दोनों की ये शादी सिर्फ एक महीने तक ही चली थी, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे. लेकिन अब एक बार फिर से इस शख्स के दिल में अपनी पूर्व पत्नी के लिए प्यार जाग चुका है. इतना ही नहीं, Kaan का कहना है कि अगर कोई महिला उनके पास वापिस आना चाहती हैं तो वो उसे हरगिज़ मना करेंगे। फ़िलहाल शख्स की इतनी शादियों से कितने बच्चे हैं इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक