Inkhabar

Viral Video: ऑटोवाले ने बनाई ऐसी गजब की बॉडी, देखकर रह जाएंगे दंग

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक ऑटोवाला काफी फेमस हो रहा है। यह शख्स अबू ज़ैद है, जो ऑटो चलाने के साथ ही जिम भी करता है। अपनी मेहनत और लगन से अबू ज़ैद ने ऐसी शानदार बॉडी बना ली है कि देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। अबू ज़ैद के इंस्टाग्राम पर 60 […]

Auto driver has created such an amazing muscular body
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2024 21:23:13 IST

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक ऑटोवाला काफी फेमस हो रहा है। यह शख्स अबू ज़ैद है, जो ऑटो चलाने के साथ ही जिम भी करता है। अपनी मेहनत और लगन से अबू ज़ैद ने ऐसी शानदार बॉडी बना ली है कि देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। अबू ज़ैद के इंस्टाग्राम पर 60 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं, जो उसकी फिटनेस और मेहनत को सलाम करते हैं।

मेहनत की मिसाल बना अबू ज़ैद

अबू ज़ैद की बॉडी और फिटनेस देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस भाई ने अनुशासन और स्थिरता की परिभाषा को साबित कर दिया।” दूसरे ने लिखा, “भाई आप हमें बहुत इंस्पायर करते हो।” ऐसे ही कई यूजर्स ने अबू ज़ैद की तारीफ करते हुए कहा कि वह सभी को मोटिवेट करता है।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abu Zaid (@abu_zaidfit)

सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग

अबू ज़ैद के वीरल होने के पीछे के कारण उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लोगों की भरपूर प्रशंसा है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स और स्टोरीज़ ने उन्हें एक स्टार बना दिया है, जहां फॉलोवर्स ने उनकी फिटनेस और अनुशासन को सराहा है। उनके सफलता का राज उनकी नियमितता और मेहनत में छुपा है, जिसने उन्हें लोगों के दिलों में बहुत पसंदीदा बना दिया है।

 

ये भी पढ़ें: Viral Video: आजकल के युवाओं में स्टंट का क्रेज, लड़की ने छत से लटककर बनाई रील