Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ऑटो वाले ने लगाया Einstein दिमाग, बना दिया अपार्टमेंट लुक, देखकर लोग हैरान

ऑटो वाले ने लगाया Einstein दिमाग, बना दिया अपार्टमेंट लुक, देखकर लोग हैरान

नई दिल्ली: इस दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल कंटेंट का एक ऐसा अड्डा है, जिसमें लोग सुबह से लेकर रात तक बिता सकते हैं.

Auto rickshaw
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2024 19:09:07 IST

नई दिल्ली: इस दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल कंटेंट का एक ऐसा अड्डा है, जिसमें लोग सुबह से लेकर रात तक बिता सकते हैं. ये कंटेंट कई बार लोगों को हैरान भी कर देता हैं. वहीं इन दिनों इंटरनेट पर ऑटो रिक्शा की एक ऐसी ही तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है, जिसे देखने के बाद सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल यक़ीनन कह सकते है कि आपने आज तक कभी कोई ऐसा तीन पहिया ऑटो रिक्शा नहीं देखा होगा, जो बिल्कुल घर की तरह है. अगर इसको लेकर आपका जवाब ना है तो वायरल इस फोटो को देखना बनता है. वायरल इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो वाले ने रिक्शा में घर जैसी खिड़की लगवा दी है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

ऑटो में घर जैसी खिड़की

आप देख सकते है कि ऑटो वाले ने रिक्शा को इस तरह मोडिफाई करवाया है, जिस पर से लोगों का नजर नहीं हट पा रहा है. देखा जाए तो आमतौर पर ऑटो के पीछे एक छोटा-सा गेट होता है, लेकिन एक ऑटो वाले ने पीछे से लेफ्ट सीट में घर जैसी खिड़की लगवा दी है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. ऑटो में लगी ये खिड़की देखने में बिल्कुल अपार्टमेंट वाला लुक दे रहा हैं, जिसे असानी से खोल और बंद दोनों कर सकते है. यही वजह है कि यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

पुष्पक विमान

इस फोटो को एक्स पर @tanvigaikwad_9 नाम के अकाउंट से 29 अगस्त को शेयर किया गया है. वहीं फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि क्या इस ऑटो में एक खिड़की है? इस पोस्ट को अब तक तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि इस ऑटो की लेफ्ट सीट को 1BHK का फ्लैट बना दिया है. गजब लुक. दूसरे ने लिखा कि ऑटो वाले का ड्रीम हाउस बेहद खास. तीसरे ने लिखा कि ये कोई ऑटो नहीं बल्कि पुष्पक विमान है.

यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!