Inkhabar

95 साल की महिला का जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल, लोग हुए हैरान

Viral Video: कहते हैं कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती, और यह सच है क्योंकि प्रतिभा कभी भी इंसान का साथ नहीं छोड़ती। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 95 साल की एक महिला जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दे रही है। वीडियो में बुजुर्ग महिला के डांस स्टेप्स […]

Awesome dance video of 95 year old woman went viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2024 17:44:20 IST

Viral Video: कहते हैं कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती, और यह सच है क्योंकि प्रतिभा कभी भी इंसान का साथ नहीं छोड़ती। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 95 साल की एक महिला जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दे रही है। वीडियो में बुजुर्ग महिला के डांस स्टेप्स और रिदम देखकर लोग हैरान हैं कि इस उम्र में भी वह पूरी तरह से फिट और एक्टिव हैं।

चेन्नई के विश्रांति होम का वीडियो

यह वीडियो चेन्नई के विश्रांति होम फॉर द एज्ड का है, जिसमें महिला तमिल गाने ‘ओह रसिकम सीमाने’ पर परफॉर्मेंस दे रही हैं। बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग महिला 1940 के दशक में कलाक्षेत्र फाउंडेशन की छात्रा थीं और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करती थीं। वे ‘चंद्रलेखा’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

ओल्ड एज होम में बुजुर्ग ने किया डांस

अनंत रूपनगुड़ी ने किया शेयर 

भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी अनंत रूपनगुड़ी ने इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “विश्रांति होम फॉर द एज्ड में, 95 साल की महिला ने एक प्रोग्राम के दौरान पुराने तमिल गाने पर डांस किया।”

देखे वीडियो

लोगों की प्रतिक्रिया

23 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को 1.6 लाख से ज्यादा बार देखा गया और यह लोगों का दिल जीत रहा है। लोग कमेंट में बुजुर्ग महिला की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या शानदार परफॉर्मेंस है। उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।” दूसरे ने लिखा, “वाह, 95 साल!! फिट और स्वस्थ होने के साथ-साथ डांस भी कर पाने में सक्षम।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसी प्रतिभा को पहचान और सम्मान मिलना चाहिए, वे भविष्य की पीढ़ियों के लिए अच्छे शिक्षक के रूप में अहम योगदान दे सकते हैं।”

 

ये भी पढ़ें: Viral Video: नया ऑटो खरीदने के बाद ड्राइवर ने किया ऐसा काम,सब देखकर रह गए दंग