Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: जंगल सफारी में टूरिस्ट के पास अचानक आ गया बब्बर शेर, देखने लायक था आगे का नजारा

Viral Video: जंगल सफारी में टूरिस्ट के पास अचानक आ गया बब्बर शेर, देखने लायक था आगे का नजारा

Viral Video: जंगली जानवरों का नाम सुनते ही अक्सर लोग डर जाते हैं। खासकर जब बात शेर की हो, तो डरना लाजिमी है। शेर जंगल का राजा होता है और अपनी हरकतों से यह साबित भी कर देता है कि जंगल में उसकी जगह कोई नहीं ले सकता। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो […]

Babbar lion suddenly came near the tourist in the jungle safari
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2024 22:54:12 IST

Viral Video: जंगली जानवरों का नाम सुनते ही अक्सर लोग डर जाते हैं। खासकर जब बात शेर की हो, तो डरना लाजिमी है। शेर जंगल का राजा होता है और अपनी हरकतों से यह साबित भी कर देता है कि जंगल में उसकी जगह कोई नहीं ले सकता। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शेर की मस्ती देखकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे।

सफारी गाड़ी पर शेर की अठखेलियां

यह वीडियो X के हैंडल @AMAZlNGNATURE पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक सफारी गाड़ी पर महिला और बच्चे बैठे हैं। अचानक शेर गाड़ी के पीछे आकर मस्ती करने लगता है। कभी वह अपने शरीर को गाड़ी से रगड़ता है, तो कभी सामने आकर किंग की तरह पोज देता है। वह पलटकर गाड़ी में बैठे लोगों को भी देखता है।

देखे वीडियो

शेर की मस्ती का वीडियो हुआ वायरल

शेर फिर से पीछे जाकर गाड़ी से खेलने लगता है। लेकिन तभी गाड़ी आगे बढ़ जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स को शेर का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। आमतौर पर शेर को इस तरह के मूड में देखना दुर्लभ होता है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। बब्बर शेर की यह मस्ती भरी हरकतें देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और जंगल सफारी का यह अनुभव हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शानदार इटली पार्टी, देखिए प्री-वेडिंग पार्टी की अद्भुत तस्वीरें