Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बेकरी मालिक ने कुकीज के चक्कर में गंवा दिया लाखों का हीरा, अब हो रही कस्टमर के दांतों की चिंता

बेकरी मालिक ने कुकीज के चक्कर में गंवा दिया लाखों का हीरा, अब हो रही कस्टमर के दांतों की चिंता

नई दिल्ली: हर महिला का अरमान होता है कि उसके हाथों में हीरे की अंगूठी सजी हो. इससे भी बड़ी ख्वाहिश होती है कि वो हीरा हमेशा चमकता रहे. आप जरा ये सोचिए कि आपकी उंगली पर खूबसूरत हीरा सजा हो और एक दिन अचानक उंगली से हीरा गायब हो जाए. तो जाहिर सी बात […]

Diamond ring
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2024 17:53:49 IST

नई दिल्ली: हर महिला का अरमान होता है कि उसके हाथों में हीरे की अंगूठी सजी हो. इससे भी बड़ी ख्वाहिश होती है कि वो हीरा हमेशा चमकता रहे. आप जरा ये सोचिए कि आपकी उंगली पर खूबसूरत हीरा सजा हो और एक दिन अचानक उंगली से हीरा गायब हो जाए. तो जाहिर सी बात है कि दिल तो दुखेगा ही. कनसास की रहने वाली एक बेकरी ऑनर ऐसे ही दुख से गुजरी, जिसकी अंगूठी पर लगा बड़ा सा हीरा अचानक गायब हो गया।

कहां गुम हुआ हीरा?

ये महिला अमेरिका के कनसास शहर की रहने वाली है जो सिस स्वीट्स कुकीज चलाती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला तब परेशान होती है जब कुकी का आटा मारते समय अंगूठी का हीरा निकलकर उसमें गिर गया और कुकीज बिक भी गया. महिला के मुताबिक ये हीरा उनकी इंगेजमेंट रिंग में लगा था और वो पिछले 4 दशक से ये अंगूठी पहने हुई थीं. महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मुझ से कुकीज खरीदी हैं तो आपके लिए बोनस है. मेरा डायमंड मिसिंग है, मेरा दिल टूट गया है. मैंने 36 साल से वो अंगूठी पहनी हुई थी. अगर आप में से किसी को मिला है और वो लौटा देते हैं तो जिंदगी भर के लिए मैं कर्जदार रहूंगी।

इस बात की चिंता हुई

इस पोस्ट में महिला ने ये भी कहा कि वो अपनी रिंग उतारने वाली नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हीरा न देखकर तुरंत वो बेकरी में लौटीं और हीरा ढूंढा, लेकिन उन्हें हीरा नहीं मिला. उन्हें लगता है कि किसी कुकी में हीरा चला गया है. उन्होंने सबसे उस हीरे का ध्यान रखने के लिए रिक्वेस्ट इसलिए की है, क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि हीरे की वजह से किसी के दांत टूट जाएं।

यह भी पढ़ें-

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार