Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लड़के ने खाया 1 करोड़ का केला, Video हुआ वायरल, जानें यहां पूरा मामला…

लड़के ने खाया 1 करोड़ का केला, Video हुआ वायरल, जानें यहां पूरा मामला…

नई दिल्ली: आपको घर में बड़े बुजुर्गों से सुनने को मिलता ही होगा कि खाना बनाना एक कला है और बनाने वाला एक कलाकार होता है. वहीं इस बात से ज्यादा तर लोग सहमत हैं. वर्षों से हमने देखा है कि कैसे खाद्य पदार्थ कला का एक अभिन्न अंग बन चुका हैं. लेकिन आज हम […]

Boy ate banana worth Rs 1 crore, video went viral, news!
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2024 21:53:20 IST

नई दिल्ली: आपको घर में बड़े बुजुर्गों से सुनने को मिलता ही होगा कि खाना बनाना एक कला है और बनाने वाला एक कलाकार होता है. वहीं इस बात से ज्यादा तर लोग सहमत हैं. वर्षों से हमने देखा है कि कैसे खाद्य पदार्थ कला का एक अभिन्न अंग बन चुका हैं. लेकिन आज हम ऐसे कलाकृति की बात करने जा रहे हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि दक्षिण कोरिया में लीम संग्रहालय में केले से बनी कलाकृति तब चर्चा में देखा गया जब एक आर्ट के छात्र ने केले को खा लिया. ये कलाकृति, जिसमें मॉरीज़ियो कैटेलन द्वारा एक दीवार पर केले को डक्ट-टेप से चिपकाया हुआ हैं. यह उनकी प्रदर्शनी “हम” (WE) का हिस्सा है.

 

 

छात्र ने केला खाया

 

बता दें कि प्रदर्शनी में सब कुछ सही चल रहा था, तभी एक छात्र ने केला को खा जाने का फैसला किया और उसके छिलके को दीवार पर चिपका देता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वजह क्या रही होगी. तो सबसे पहले आप ये जान लिजिये कि केले की कीमत $120,000 (1 करोड़ रुपये) के आसपास की है.

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seunghwan, Han (@shwan.han)

 

 

 

 

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र की पहचान नोहू हुयन-सू- के रूप में हुई है. वहीं छात्र से जब पुछा गया तो उसने बताया कि वह सुबह का ब्रेकफास्ट नहीं किया था और उसे भूख लगी हुई थी, इसलिए उसने केले खाने का सोचा.

 

 

 

 

 

तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं

 

ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद हजारों लोग देख चुके हैं. नेटिजन्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं.  वहीं खुद सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले नोह ह्यून-सू ने कहा कि किसी कलाकृति को नुकसान पहुंचाना भी एक कलाकृति के रूप में आता है, मैंने सोचा कि यह दिलचस्प होगा… क्या इसे वहां खाने के लिए टेप नहीं किया गया है?.

 

ये भी पढ़ें: 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की हुई मौत, वीडियो देखकर रुक जाएगी आपकी सांसें

ये भी पढ़ें: चोली के पीछे गाने पर लड़की ने किया ऐसा डांस, देखकर आप हो जायेंगे हैरान