Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: बिहार की बेटी ने गाया ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ अब इंटरनेट पर छाईं

Viral Video: बिहार की बेटी ने गाया ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ अब इंटरनेट पर छाईं

Viral Video: इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करते हुए आपने ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ गीत कई बार सुना होगा। इस गीत को रीलमेकर काफी यूज कर रहे हैं। लेकिन जब इस गीत को बिहार की एक लड़की ने गाया तो उसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया। जी हां, इस वायरल वीडियो में देखा जा […]

Begusarai daughter of Bihar viral on the internet
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2024 18:06:58 IST

Viral Video: इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करते हुए आपने ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ गीत कई बार सुना होगा। इस गीत को रीलमेकर काफी यूज कर रहे हैं। लेकिन जब इस गीत को बिहार की एक लड़की ने गाया तो उसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया। जी हां, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेगूसराय की यह लड़की फुल जोश के साथ ‘मैं थारे पांव की जूती ना’ गा रही है। उसकी आवाज इतनी शानदार है कि पब्लिक को वह खूब पसंद आ रही है। बता दें कि इस गीत को ज्योति नूरा ने गाया है और इसे कंपोज और लिखा जानी ने है।

बेगूसराय की लड़की की आवाज में जादू

यह वीडियो X हैंडल @Bihar_se_hai से पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा गया – “बेगूसराय की कल्याणी मिश्रा की आवाज़ में जादू है। इंस्टाग्राम पर इसे अब तक 5 मिलियन लोग देख चुके हैं। हमारे राज्य में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।” इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 37 हजार से अधिक व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने लड़की की तारीफ भी की है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanti Jha (@begusarai_wali_shanti0)

बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं

असल में यह क्लिप इंस्टाग्राम पर @kalyanimishraofficial_ नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “आप लोग मुझे सपोर्ट करेंगे ना अगर मैं आगे बढ़ना चाहूंगी तो।” न्यूज लिखे जाने तक इस पोस्ट को 4.4 मिलियन व्यूज और 5 लाख 42 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। और हां, 6 हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने लिखा – “बेगूसराय की बेटियां किसी से कम नहीं हैं।” दूसरे ने कहा – “वा बहना, तुझे किसी की नजर ना लगे।” आपको कैसी लगी बिहारी की इस बेटी की आवाज? कमेंट में जरूर लिखें।


 

 

 

ये भी पढ़ें: Viral Video : रेलवे स्टेशन पर वेंडर की गुंडागर्दी,ज्यादा पैसे मांगने पर ग्राहक को धमकाया