Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दुल्हन अचानक बनी ‘मंजुलिका’, इस शादी को देखकर आपको याद आ जाएगी भूल भुलिया, देखें वीडियो में….

दुल्हन अचानक बनी ‘मंजुलिका’, इस शादी को देखकर आपको याद आ जाएगी भूल भुलिया, देखें वीडियो में….

नई दिल्ली: शादी हर के लिए बेहद खास होता है, लेकिन 1% ऐसे भी लोग है, जो शादी करना नहीं चाहते हैं. वहीं जो लोग शादी करना चाहते है, तो वो बहुत कुछ पहले से सोच के रखते है. कई शादी आपने ऐसा भी देखा होगा, जो शायद आप कभी भूल न पाए होंगे. दरअसल, […]

Bhool Bhulia's 'Manjulika' bride's video suddenly went viral.
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2024 22:20:38 IST

नई दिल्ली: शादी हर के लिए बेहद खास होता है, लेकिन 1% ऐसे भी लोग है, जो शादी करना नहीं चाहते हैं. वहीं जो लोग शादी करना चाहते है, तो वो बहुत कुछ पहले से सोच के रखते है. कई शादी आपने ऐसा भी देखा होगा, जो शायद आप कभी भूल न पाए होंगे. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, दुल्हन आपनी आखों को नचाते हुए जोर-जोर से हंसने लगती है.

 

दुल्हन अजीब हरकत करती है

 

बता दें कि दुल्हन इतने पर ही नहीं रुकती है, इसके बाद वो अपने बालों को खोलकर घुमाना शुरु करती है, ठीक वैसी ही जैसे डरावनी मूवी में हुआ करती है. इस मंजर को देखने के बाद दूल्हा घबराकर सोफे के पीछे चला जाता है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इंटरनेट पर छाए इस शॉकिंग वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @RaviShanka_IND की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 7 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 5 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वीडियो को देखने के बाद लोगों का प्रतिक्रया आना शुरु हो चुकी हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आमी मोंजुलिका. दूसरे ने लिखा है कि माता जी आ गई. हालांकि हमारा चैनल यानी की इनखबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.वीडियो में आप देख सकते है कि जब वरमाला का समय जब होता है, तो दूल्हे नर्वस होने लगता है और वो धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जो दूल्हा जमीन पर गिर जाता है. तो बता दें कि दुल्हा जब जयमाला के लिए खड़ा होता है, तो दुल्हन के पास जाते ही दुल्हन अजीब तरह से हरकत करने लगती है.

 

 

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट और टीचर में हुई मोहब्बत, दोनों ने किया डांस, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: KISS करने पर टुटी शादी, बिना दुल्हन के लौटी बारात, पढ़ें यहां पूरा मामला…