Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिहार: मछली मारने के दौरान पोखर से मिले चार बम, बच्चों के खेलने के वक्त हुआ विस्फोट

बिहार: मछली मारने के दौरान पोखर से मिले चार बम, बच्चों के खेलने के वक्त हुआ विस्फोट

पटना: बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के रतीया टोला में बीते शनिवार को पोखर में मछली मारने के दौरान बच्चों को 4 बम मिले. बताया जा रहा है कि बच्चों द्वारा खेलने के वक्त बम फट गया, हालांकि हताहत होने की खबर नहीं मिली है. वहीं रतीया टोला के पोखर से कुछ […]

detonate the bombs
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2023 16:30:33 IST

पटना: बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के रतीया टोला में बीते शनिवार को पोखर में मछली मारने के दौरान बच्चों को 4 बम मिले. बताया जा रहा है कि बच्चों द्वारा खेलने के वक्त बम फट गया, हालांकि हताहत होने की खबर नहीं मिली है. वहीं रतीया टोला के पोखर से कुछ ही दूरी पर एसएसबी 47 बटालियन के कैंप है. एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पहले पोखर से करीब 6 किमी की दूरी पर भेलाही में डकैती हुई थी. बम विस्फोट होने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस रतीया टोला पहुंचकर हर तहर से जांच कर रही है।

किसी की हताहत होने की सूचना नहीं

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक हरैया थाना क्षेत्र के पनटोका पंचायत के परतीया गांव के बच्चे पोखर में मछली मार रहे थे. इस दौरान हाथ से बना हुआ 4 बम मिला, जिसके बाद कुछ बच्चे बम के साथ खेलने लगे और कुछ समय बाद बम ब्लास्ट कर गया. परतीया गांव में बम फटने से किसी तरह की हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

पुलिस जांच में जुटी

इस संबंध में ओपी थाना प्रभारी पंकज कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि परतीया गांव में बम फटने की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. हरैया थाना क्षेत्र के परतीया गांव में बम फटने की सूचना वरिष्ठ पदाधिकारी को दे दी गई है. वहीं स्थानीय लोगों से पूछे जाने पर बताया कि बच्चे परतीया गांव के एक पोखर में मछली मारने गए थे. इस दौरान बच्चों को पोखर से मिले एक बम से अचानक धुआं निकलने लागा और कुछ ही समय में बम फट गया. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है. वहीं रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के रतीया टोला में दूसरी बार बम मिलने से स्थानीय लोगों में भय पैदा हो गया।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “