Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बाइक समेत दुल्हे को उठाकर किया डांस, ऐसा नजारा आपने कभी नहीं देखा होगा, विडियो हुआ वायरल

बाइक समेत दुल्हे को उठाकर किया डांस, ऐसा नजारा आपने कभी नहीं देखा होगा, विडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: शादी करने का सपना हर किसी का होता है, उनमें से कुछ 1% लोग हैं, जिन्हें शादी करना पसंद नहीं हैं. वहीं जब आप शादी में जाते होंगे, तो आपने देखा होगा कि दूल्हा घोड़े पर चढ़कर आता है. लेकिन धीरे-धीरे अब इसमें भी चेंज देखने को मिल रहा है. दरअसल, मैं ऐसा […]

bike Dance was done by lifting the groom video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 16:13:24 IST

नई दिल्ली: शादी करने का सपना हर किसी का होता है, उनमें से कुछ 1% लोग हैं, जिन्हें शादी करना पसंद नहीं हैं. वहीं जब आप शादी में जाते होंगे, तो आपने देखा होगा कि दूल्हा घोड़े पर चढ़कर आता है. लेकिन धीरे-धीरे अब इसमें भी चेंज देखने को मिल रहा है. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि जो वीडियो सोशल मीडिया पर धुम मचाया हुआ है, उसे देखने के बाद आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी.

बता दें कि वीडियो में आप देख सकते है कि दूल्हा बाइक पर सवार होकर आता है, लेकिन उसे देख ऐसा लगा रहा है कि जैसे वो सच में घोड़े पर बैठा हुआ हो. इस दूल्हे को देखने के बाद आप यही कहेंगे, ये दूल्हा सच में अद्भुत है. जी हां… दरअसल, शादी में दूल्हे के हाथ में आप तलवार देखते होंगे, लेकिन ये दुल्हा तलवार नहीं लिया हुआ है, बल्कि उसके पीट पर तीर लटका हुआ है.

 

दूल्हे को उठाया कंधे पर

 

बता दें कि इस वीडियो को the_johar_ नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते है कि दूल्हा पूरी तरह से तैयार हो कर बारात लेकर निकलता हुआ दिख रहा है. अगर दूल्हा के रूप के बारे में बात करें, तो दुल्हा ने सिर पर सेहरा, आंखों पर चश्मा, पीठ पर तीर वाला मयान, गले में रंग-बिरंगी सी माला और बाइक की सवारी करता हुआ बारात लेकर निकलता है. आपको हैरानी तब होगी जब दूल्हे को बारातियों ने बाइक के साथ-साथ अपने कंधे पर उठा लिया हैं. वहीं दुल्हा भी कम नहीं है, वो इस मौके का फायदा उठा रहा है. वो अलग-अलग तरीके का पोज भी दे रहा है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE JOHAR (@the_johar_)

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वीडियो को देखने के बाद लोगों के प्रतिक्रिया आने शुरु हो गए.एक ने लिखा है कि ये सब देखते ही दुल्हन शादी से भाग जाएगी. दूसरे ने लिखा है कि ये एरोप्लेन नहीं है, ये है एरोस्प्लेंडर. तीसरे ने कमेंट किया है कि ससुर जी ने डांसिंग बाइक ही देदी है.

 

 

ये भी पढ़ें: अंतिम संस्कार के दौरान खड़ी हो गई लाश, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, देखें यहां….

ये भी पढ़ें: ‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…