Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • भाई ने लगाया गजब का दिमाग, स्कूटी को लिफ्ट इंजन में बदल दिया, उसकी जुगाड़ के आगे वैज्ञानिक भी फेल

भाई ने लगाया गजब का दिमाग, स्कूटी को लिफ्ट इंजन में बदल दिया, उसकी जुगाड़ के आगे वैज्ञानिक भी फेल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दिनभर में ऐसे बहुत सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. हर दिन कोई न कोई अपना जुगाड़ करते रहते हैं. वहीं एक शख्स ने गजब कर दिया जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। उसने अपनी स्कूटी को लिफ्ट इंजन में बदल दिया। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2024 15:14:11 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दिनभर में ऐसे बहुत सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. हर दिन कोई न कोई अपना जुगाड़ करते रहते हैं. वहीं एक शख्स ने गजब कर दिया जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। उसने अपनी स्कूटी को लिफ्ट इंजन में बदल दिया।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको दिन में कम से कम 3-4 ऐसे वीडियो देखने को मिलेंगे जिनमें आपको लोगों का जुगाड़ देखने को मिलेगा. सुबह से शाम तक कई वीडियो वायरल होते रहते हैं और उन्हीं वीडियो के बीच कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं जिनमें लोगों का जुगाड़ देखने को मिलता है. कुछ लोग जुगाड़ का इस्तेमाल घर में वॉशिंग मशीन बनाने के लिए करते हैं, तो कुछ लोग जुगाड़ का इस्तेमाल स्कूटर को लिफ्ट इंजन में बदलने के लिए करते हैं। कुल मिलाकर बात ये है कि आए दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. उन्हीं में से एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.

जुगाड़ देखकर हिल जाएगा दिमाग

इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जुगाड़ नजर आया. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि कोई वैन या ठेले पर ढेर सारा बांस लादकर कहीं ले जा रहा है. लेकिन जैसे ही पूरा वीडियो दिखाया गया तो आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक शख्स ने दो पहियों पर सारा बांस लाद लिया और फिर उसे आगे ले जाकर जुगाड़ से कुछ बांस अपनी बाइक में बांध लिया. इसके बाद वह उन सभी को अपनी बाइक की मदद से घसीट रहा है. इस तरह शख्स ने जुगाड़ से अपना काम किया.

यूज़र्स के रिएक्शन

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- कमाल का जुगाड़. एक अन्य यूजर ने लिखा- अचानक ब्रेक लगने पर आपको पता चल जाएगा. तीसरे यूजर ने लिखा- उनको सलाम.

Also read…

Video: इस दीदी की तारीफ होनी चाहिए, इन्होंने ‘वंदे मातरम’ के लेखक का नाम अरिजीत सिंह बताया