नई दिल्ली: जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो आपने देखा ही होगा. इस तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. वहीं स समय इसी तरह का भोपाल का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक भैंस को गुस्सा आ जाता है और वो सड़क पर ही आतंक मचाना शुरु कर देता है. वहीं खड़े कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंस सड़क पर एक ठेले को भी टक्कर मार देती है. साथ ही साथ कई दुपहिया वाहनों को भी टक्कर मार देती है. वहीं लोग इस भैंस से बचने के लिए भाग रहे है. हालांकि ये वीडियो भोपाल टॉकीज चौक की बताई जा रही है. वहीं किसी ने इस घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया.
इससे पहले भी इस तरह के कई सारे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मवेशियों की लड़ाई या फिर वाहन चालको को टक्कर मारी, जिस वजह से काफी लोगों ने अपनी जान गवाह दी. इस तरह की घटना लगातार सामने आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.