Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बारिश से बचने के लिए कैफे में घुसा सांड, मैनेजर पर हमले का वीडियो वायरल

बारिश से बचने के लिए कैफे में घुसा सांड, मैनेजर पर हमले का वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो उत्तराखंड के नैनीताल के नौकुचियाताल का है। इस वीडियो में एक सांड बारिश से बचने के लिए एक कैफे में शरण लेने की कोशिश करता है और इस दौरान वह भड़क जाता है। इस वीडियो को देखकर आवारा पशुओं द्वारा किए […]

Bull enters cafe escape rain video of attack on manager goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2024 21:46:27 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो उत्तराखंड के नैनीताल के नौकुचियाताल का है। इस वीडियो में एक सांड बारिश से बचने के लिए एक कैफे में शरण लेने की कोशिश करता है और इस दौरान वह भड़क जाता है। इस वीडियो को देखकर आवारा पशुओं द्वारा किए जाने वाले अटैक को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है। आए दिन आवारा पशुओं के द्वारा अटैक की घटनाएं सामने आती रहती हैं और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है।

कैफे के गेट पर खड़ा सांड

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बीच एक सांड कैफे के एंट्री गेट पर खड़ा है। सांड की वजह से ग्राहकों का रास्ता ब्लॉक हो गया है और वे वहां से हटने का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कैफे की मैनेजर, छाता लेकर सांड को भगाने के इरादे से वहां पहुंचती है और उसे गेट से हटाने की कोशिश करती है। लेकिन सांड भड़क जाता है और मैनेजर पर हमला कर देता है।

मैनेजर पर अटैक

हालांकि, मैनेजर किसी तरह खुद को बचा लेती है। इस वीडियो को पत्रकार पियूष राय ने अपने X (ट्विटर) हैंडल @Benarasiyaa पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह उत्तराखंड के नौकुचियाताल में हुई कल शाम की घटना है। एक कैफे में शरण लिए हुए एक सांड ने एंट्री गेट खाली करने की कोशिश कर रही मैनेजर पर हमला कर दिया। सौभाग्य से, वह बाल-बाल बच गई। हर जगह आवारा मवेशियों का आतंक है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो X पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे एक लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “यही तो लोग चाहते हैं।” दूसरे ने लिखा, “वो सोच क्या रही थी। सांड को भगाने के लिए उसके ऊपर पानी फेंको। यह काम करता है।” यह वीडियो उत्तराखंड में आवारा पशुओं के आतंक की ओर ध्यान आकर्षित करता है। यह घटना बताती है कि कैसे आवारा पशुओं से निपटने के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। यह भी दिखाता है कि बारिश के दौरान या अन्य मुश्किल हालातों में आवारा पशुओं की समस्या को कैसे संभालना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें: भारतीय सैनिकों की सांपों के साथ होती है खतरनाक ट्रेनिंग, वायरल हुआ वीडियो