Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये बिजनेसमैन DNA बदलकर अमर होने की चाहत में कर रहा है हैरान कर देने वाले एक्सपेरिमेंट

ये बिजनेसमैन DNA बदलकर अमर होने की चाहत में कर रहा है हैरान कर देने वाले एक्सपेरिमेंट

Viral Video: दुनिया में कुछ लोग कुदरत के बनाए नियमों को चुनौती देकर अपनी मनमानी करने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही एक शख्स का किस्सा इन दिनों चर्चा में है। अमेरिका के बिजनेस टायकून ब्रायन जॉन्सन अपने DNA को बदलकर अमर होने का प्रयास कर रहे हैं। ब्रायन जॉन्सन का अजीब एक्सपेरिमेंट ब्रायन जॉन्सन, […]

businessman doing experiment by change DNA become immortal
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2024 16:53:00 IST

Viral Video: दुनिया में कुछ लोग कुदरत के बनाए नियमों को चुनौती देकर अपनी मनमानी करने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही एक शख्स का किस्सा इन दिनों चर्चा में है। अमेरिका के बिजनेस टायकून ब्रायन जॉन्सन अपने DNA को बदलकर अमर होने का प्रयास कर रहे हैं।

ब्रायन जॉन्सन का अजीब एक्सपेरिमेंट

ब्रायन जॉन्सन, जो कर्नेल कंपनी के सीईओ हैं, पहले भी अपनी उम्र कम करने के लिए चर्चा में रहे हैं। अपनी जवान दिखने की चाहत में उन्होंने अपने बेटे के प्लाजमा का इस्तेमाल किया है। वह दवाइयों का सेवन करके अपनी उम्र कम दिखाने का प्रयास करते हैं। अब उन्होंने अपनी सनक को और बढ़ाते हुए DNA के साथ खेलना शुरू कर दिया है।

कितना खर्च हो रहा है एक्सपेरिमेंट पर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रायन जॉन्सन ने सितंबर 2023 में होंडुरास के रोआटन आइलैंड पर सीक्रेट एक्सपेरिमेंट शुरू किया। इस एक्सपेरिमेंट के तहत वह अपने DNA को बदलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि बूढ़े होने की प्रक्रिया को धीमा किया जा सके। अपने इस एक्सपेरिमेंट पर वह 20 हजार डॉलर (लगभग 16 लाख रुपये) खर्च कर रहे हैं।

एक्सपेरिमेंट का उद्देश्य और उम्मीदें

ब्रायन जॉन्सन ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करके इस एक्सपेरिमेंट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह एक रिमोट आइलैंड पर बेहद दुर्लभ मेडिकल प्रोसीजर (जीन थेरेपी) के लिए जा रहे हैं, जो अगर सफल हो गया तो इंसान का भविष्य पूरी तरह से बदल सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इंसान आराम से 120 साल तक जी सकता है। उनके पिता ने 71 साल की उम्र में यह थेरेपी करवाई थी, जिससे उनकी उम्र बढ़ने की स्पीड 0.64 हो गई है।

ब्रायन जॉन्सन के इस एक्सपेरिमेंट ने लोगों में उत्साह और चर्चा का विषय बना दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका यह प्रयास कितना सफल होता है और यह इंसान की उम्र बढ़ाने में कितना कारगर साबित होता है।

 

 

ये भी पढ़ें: 80 की उम्र में पिता बने योब अहमद, पत्नी बोली- “प्रेग्नेंट हुई तो रह गई हक्का-बक्का!