Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कार के अंदर बैठा था जानवर, देखकर महिला के उड़े होश, वीडियो वायरल

कार के अंदर बैठा था जानवर, देखकर महिला के उड़े होश, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: हमारे देश में कई जंगल हैं. उसमें कई ऐसे खतरनाक जानवर होते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के बीच खौफ पैदा हो जाता है. वहीं इस समय इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर के बाहर खड़ी कार को देखकर भालू उसमें आकर बैठ जाता […]

Someone was sitting inside car woman shocked after see video viral
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2024 11:27:40 IST

नई दिल्ली: हमारे देश में कई जंगल हैं. उसमें कई ऐसे खतरनाक जानवर होते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के बीच खौफ पैदा हो जाता है. वहीं इस समय इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर के बाहर खड़ी कार को देखकर भालू उसमें आकर बैठ जाता  है. वहां जब एक महिला आती है, तो कार में भालू को देखकर उसके होश उड़ जाते है. तभी वो चिल्लाते हुए वहां पर से भाग जाती है.

कार में भालू 

इस वीडियो में आप देख सकते है कि, घर के बाहर एक कार खड़ी हुई है, जिसका दरवाजा खुला हुआ है. एक महिला अपने हाथ में फलों का भरा हुआ बॉक्स लेती हुई आती है. जैसे ही वो कार का दरवाजा खोलती है, तो उसके रोंगटे खड़े हो जाते है.

वो देखती है कि, कार के अंदर भालू बैठा हुआ है, जिस वजह से वो डर जाती है और वहां से फलों के बॉक्स को फेंकती हुई भाग जाती है. वहीं महिला के भागते ही, भालू बाहर निकलता है, फिर यहां वहां टहलता है और नीचे गिरे फल को खाने लगता है.

 

 

कैप्शन में क्या लिखा

बता दें कि इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि, उसने भालू को कार में बंद करने की कोशिश क्यों की? इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:


लड़के ने बताया आटा गूंथने का नया तरीका, कई लोगों ने वीडियो देखकर की तारीफ…