Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ऐसा कैच जो आपने कभी नहीं देखा होगा, खुद गेंद ने पकड़वाया कैच, वीडियो वायरल!

ऐसा कैच जो आपने कभी नहीं देखा होगा, खुद गेंद ने पकड़वाया कैच, वीडियो वायरल!

क्रिकेट का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी। इस वीडियो में एक विकेटकीपर

catch which you never seen ball itself took catch video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2024 17:36:29 IST

Viral Video: क्रिकेट का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी। इस वीडियो में एक विकेटकीपर ने एक अद्वितीय अंदाज में कैच पकड़ा है, जिसे अब तक का सबसे बढ़िया कैच बताया जा रहा है।

गेंद ने खुद पकड़वाया कैच

वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद विकेटकीपर के दस्ताने से टकराकर छिटक जाती है और उसकी पीठ पर जाकर रुक जाती है। विकेटकीपर अपने दोनों हाथों से पीठ पर घेरा बनाकर गेंद को रोक लेता है। यह नजारा देखकर साथी खिलाड़ी हंसते हुए आउट की अपील करते हैं और विकेटकीपर की पीठ थपथपाते हैं।

देखे वीडियो

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने भी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दीं। इसे वीडियो को X पर अपलोड किया गया है और देखते ही देखते यह वायरल हो गया।

कौन है यह खिलाड़ी?

कैच पकड़ने वाला खिलाड़ी और मैच की सही जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, वीडियो में स्कोर बोर्ड पर KSCA लिखा हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन बोर्ड से संबंधित कोई मैच हो सकता है। खिलाड़ियों की जर्सी पर KPA और KCL भी लिखा हुआ देखा जा सकता है। इस तरह के अनोखे कैच की वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वाहन चोरी पर कसेगा शिकंजा, जानिए दिल्ली पुलिस का नया प्लान