Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • किंग कोबरा को पकड़ कर वायर की तरह घुमाया, वीडियो देख लोग बोले-सांप को चक्कर आ गया होगा

किंग कोबरा को पकड़ कर वायर की तरह घुमाया, वीडियो देख लोग बोले-सांप को चक्कर आ गया होगा

नई दिल्ली: अधिकतर लोग सांप का नाम सुनते ही डर के मारे उनके रोंगटे खड़े हो जाते है. जरा सोचिए अगर वही सांप आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? इन दिनों एक ऐसी ही अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला रहा है, जिसे देखकर आप भी विस्मित हो जाएंगे. वायरल वीडियो में […]

man Catching the snake
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2023 16:21:03 IST

नई दिल्ली: अधिकतर लोग सांप का नाम सुनते ही डर के मारे उनके रोंगटे खड़े हो जाते है. जरा सोचिए अगर वही सांप आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? इन दिनों एक ऐसी ही अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला रहा है, जिसे देखकर आप भी विस्मित हो जाएंगे. वायरल वीडियो में देख सकते है कि एक व्यक्ति कैसे बिना डरे हाथ में सांप को पकड़ कर उसे अपने सिर के ऊपर चारों तरफ तेज रफ्तार में घूम रहा है.

सांप को पकड़ने की ट्रिक

सोशल मीडिया ट्विटर प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक सांप अलमारी के ड्रॉयर के अंदर रेंगते दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने के लिए एक व्यक्ति काफी प्रयास कर रहा है. शख्स ड्रॉयर के भीतर हाथ डालकर सांप के पिछले भाग को सबसे पहले पकड़ता है. इसके बाद सांप को धीरे-धीरे बाहर निकालता है. बाहर निकलने पर शख्स अचानक सांप के मुंह को पकड़ कर दबोच लेता है और उसके बाद वो पकड़ कर जोर-जोर से अपने चारों ओर घूमाने लगता है. सांप को घूमाते हुए शख्स पूरी तरह से अपने कंट्रोल में कर लेता है और फिर उसे बोरी में डाल देता है।

https://twitter.com/HumanAreMetal/status/1640702297960480769?s=20

यूजर्स बोले ‘हेलीकॉप्टर शॉट’

वायरल इस वीडियो को अब तक 90 हजार से अधिक लोग देख चुके है और एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सांप को चक्कर आने लगा होगा. वहीं एक यूजर ने लिखा कि लगता है सांप अभी सो कर उठा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हेलीकॉप्टर शॉट। आपको बता दें कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के ट्रिंक्स सांप को पकड़ने के लिए अपनाएं जाते हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “