भोपाल: रील बनाने का शौक आज के समय में हर लोगों को हैं, चाहे वो फिर किसी भी ऐज का क्यों ना हो. कई लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक गवाह बैठते हैं. जी हां… इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश के मुरैना के अंबाहा गांव से सामने आया है.
जहां 11 साल के बच्चे ने गले में फांसी का फंदा डालकर मरने की एक्टिंग करने लगा, लेकिन ऐसा करना उसे भारी पर जाता है. दरअसल, ऐसा करने पर बच्चे की मौत हो जाती है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के अंबाह गांव में कुछ बच्चें खेल रहे थे. उनमें से एक बच्चें का नाम करण है. वीडियो में आप देख सकते है कि करण के गले में एक पेड़ से फंदा बंधा हुआ है और वो इस तरह से एक्टिंग कर रहा है, मानो कि उसे बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन इसकी एक्टिंग करते समय उसकी जान ही चली जाती है.
वहीं पर खड़ा एक बच्चा इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है. वहीं इस वीडियो को @TaviJournalist के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.
खेल खेल में बच्चे की मौत का खतरनाक वीडियो वायरल है!
फांसी पर लटकने की एक्टिंग कर रहा था बच्चा
मुरैना का है मामला pic.twitter.com/HJh999k8v8
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) July 21, 2024
बता दें कि इस घटना को देखने के बाद बच्चें वहां पर से भाग गए. जब बच्चे के परिवार वालों को ये जानकारी मिली, तो वो भागे-भागे आए, लेकिन बच्चे को बचा नहीं सके.
इस मामले में पुलिस मामले को दर्ज कर के मोबाइल जब्त कर लिया है. ये घटना होने की वजह गांव में मातम सा छा गया है.