Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • प्रेशर कुकर के जरिए बनाया कॉफी, ऐसा जुगाड़ देखकर आप हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो…

प्रेशर कुकर के जरिए बनाया कॉफी, ऐसा जुगाड़ देखकर आप हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो…

नई दिल्ली: जुगाड़ के मामले में भारत के लोगों काफी आगे रहते हैं. कुछ लोग ऐसी-ऐसी जगहों पर जुगाड़ फिट कर लेते हैं, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आँखे फटी की फटी रह […]

Coffee made through pressure cooker you will be surprised to see such a device video
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2024 09:12:57 IST

नई दिल्ली: जुगाड़ के मामले में भारत के लोगों काफी आगे रहते हैं. कुछ लोग ऐसी-ऐसी जगहों पर जुगाड़ फिट कर लेते हैं, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आँखे फटी की फटी रह जाएगी.

वीडियो में आप देख सकते है कि, एक शख्स प्रेशर कुकर से कॉफी तैयार करता हुआ दिख रहा है. यकीनन आप जब इस तरह की कॉफी मशीन नहीं देखे होंगे. हालांकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

हैरान रह गए

 

कॉफी बनाने के लिए एक शख्स द्वारा किया गया जुगाड़ देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो के शुरुआत में आप देखेंगे कि, कैसे एक शख्स कुकर में कॉफी वाली मशीन फिट कर दिया है, जिसमें पल भर में ही कॉफी बनकर तैयार हो जाता है. इसके बाद कुकर से निकली सीटी के जरिए कॉफी बनकर तैयार हो जाती है. जब लड़का कॉफी पीता है, तो वो बहुत तारीफ करता है.

 

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम india_food_hustle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.  वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, अतरंगी कुकर वाली कॉफी. ब्रांडेड कॉफी से भी तगड़ी. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 86 हजार से अधिक बार देखा जा चुका हैं.

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा है कि, हमारे देश में कितने तेज लोग रहते हैं. दूसरे ने लिखा है कि, कोस्टा और स्टार बक्स ने ये वीडियो देखने के बाद अपने सभी आउटलेट बंद कर दिए.

 

 

ये भी पढ़ें: दोस्त ने आधी रात को भेजी लड़की को निजी हिस्सा की तस्वीर, लड़की का देखकर उड़ा होश….