Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की खुशी गम में बदली, ढोल वालों से कहा, बैंड तो बज गया, अब जाएं!

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की खुशी गम में बदली, ढोल वालों से कहा, बैंड तो बज गया, अब जाएं!

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने शानदार बढ़त बनाई थी। सुबह 9 बजे तक कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर आगे थी,

Viral Video Haryana Assembly Results 2024
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 22:11:00 IST

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने शानदार बढ़त बनाई थी। सुबह 9 बजे तक कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर आगे थी, जबकि बीजेपी 17 से 19 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही थी। यह देखकर कांग्रेस के नेताओं ने जश्न मनाने की तैयारी कर ली थी।

रुझान में अचानक बदलाव

हालांकि, कुछ ही समय में स्थिति बदली और बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई। इससे कांग्रेस खेमे में हताशा का माहौल बन गया, और पार्टी ने चुनाव आयोग पर नतीजों को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नतीजे संदेहास्पद हैं।

वायरल VIDEO: ढोल वालों को भगाया!

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाने वालों को वहां से जाने को कहा। जैसे ही बीजेपी की स्थिति मजबूत होती दिखी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई। वीडियो में एक ढोल वाले को कहते हुए सुना जा सकता है, “वो सीटें-वीटें आई नहीं हैं। हमारी पेमेंट कर दी है उन्होंने, बोल रहे हैं अभी जाओ कभी किसी और दिन बुलाएंगे।” यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़ते हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

यूजर्स ने इस घटना पर जमकर मजे लिए। @FabulasGuy नामक यूजर ने लिखा, “कांग्रेस ने ढोल वालों को भगा दिया।” खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1.25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका था। कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा: जब खुद की बैंड बज गई, तो ढोल वालों से क्या मतलब? दूसरे ने कमेंट किया ‘मैं दावे से कहती हूं कि इनकी बुकिंग के पैसे भी नहीं दिए होंगे।’ एक ने लिखा “खुद कांग्रेस की हालत फटे ढोल सी हो गई है।” चौथे ने लिखा “पैसे दिए या कह दिया कि जाओ अब बीजेपी वालों से लेना।” हरियाणा चुनाव के ये हालात कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके की तरह हैं, और सोशल मीडिया पर इस पल का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: डोली चायवाला के बाद अब वायरल हो रही मॉडल चाय वाली, यूजर्स ने उड़ाया मज़ाक

ये भी पढ़ें: इजरायल के हमले से लेबनान में नई आफत का खतरा, WHO की चेतावनी!