Inkhabar

Country Without Mosque: इस देश में नहीं है कोई मस्जिद, न ही बनाने की अनुमति

नई दिल्ली। वैसे तो आपने दुनिया के कई अजब-गजब देशों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने एक ऐसे देश के बारे में सुना है जहां मुस्लिम तो जरूर रहते हैं लेकिन एक भी मस्जिद नहीं(Country Without Mosque) है। यही नहीं इस देश में मस्जिद बनाने की अनुमति भी नहीं है। दरअसल, हम बात […]

Country Without Mosque: There is no mosque in this country, nor is there permission to build it.
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2024 20:14:25 IST

नई दिल्ली। वैसे तो आपने दुनिया के कई अजब-गजब देशों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने एक ऐसे देश के बारे में सुना है जहां मुस्लिम तो जरूर रहते हैं लेकिन एक भी मस्जिद नहीं(Country Without Mosque) है। यही नहीं इस देश में मस्जिद बनाने की अनुमति भी नहीं है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्लोवाकिया की। जहां के मुस्लिम तुर्क और उगर हैं और वो 17 वीं सदी से यहां रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार, साल 2010 में स्लोवाकिया में मुस्लिमों की आबादी 5,000 के करीब थी।

मस्जिद को लेकर विवाद

बता दें कि स्लोवाकिया यूरोपीय यूनियन का सदस्य है। वो एक ऐसा देश है, जो सबसे आखिर में यूरोपीय यूनियन का सदस्य बना। इस देश में मस्जिद बनाने(Country Without Mosque) को लेकर विवाद होता रहा है। साल 2000 में स्लोवाकिया की राजधानी में इस्लामिक सेंटर बनाने के मुद्दे पर भी विवाद हुआ। वहीं ब्रातिसिओवा के मेयर ने स्लोवाक इस्लामिक वक्फ फाउंडेशन के सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया।

मुस्लिम शरणार्थियों पर लगाई गई थी रोक

वहीं साल 2015 में यूरोप के सामने शरणार्थियों का प्रवास एक बड़ा मुद्दा बन कर सामने आया था। उस वक्त स्लोवाकिया के द्वारा 200 ईसाइयों को शरण दी गई, लेकिन मुस्लिम शराणार्थियों को (Country Without Mosque)आने से मनाही थी। इस संबंध में स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके यहां मुस्लिमों के इबादत की कोई जगह नहीं है, ऐसे में मुस्लिमों को शरण देने से देश में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हालांकि, इस फैसले की आलोचना यूरोपीय यूनियन ने भी की।

इस्लाम अधिकारिक धर्म का दर्जा नहीं

इसके अलावा 30 नवंबर 2016 को स्लोवाकिया ने एक कानून पास करते हुए, इस्लाम को आधिकारिक धर्म का दर्जा देने पर रोक लगाई। यह देश इस्लाम को एक धर्म के रूप स्वीकार नहीं करता है। यूरोपीय यूनियन में एकमात्र स्लोवाकिया ऐसा देश है, जहां एक भी मस्जिद नहीं है।

ध्वनि प्रदूषण पर भी कड़ा कानून

इतना ही नहीं स्लोवाकिया में ध्वनि प्रदूषण के लिए भी कड़ा कानून बनाया गया है। जहां सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आप किसी से गलत तरीके से बात नहीं कर सकते हैं और न ही शोर मचा सकते हैं। अगर ऐसा कोई करता है, तो उसे पुलिस पकड़ सकती है। साथ ही उसे जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- प्‍लेन के इमरजेंसी गेट को खोलकर विंग पर चल रहा था यात्री, सहयात्रियों ने की तारीफ