Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Crocodile: मगरमच्छ को पीठपर लादकर घूमते दिखा बच्चा, वीडियो देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप

Crocodile: मगरमच्छ को पीठपर लादकर घूमते दिखा बच्चा, वीडियो देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चा का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद खुद की आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है. इसे देखने के बाद यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे. हैरान करने वाले वीडियो में एक छोटा बच्चा मगरमच्छ को पीठ पर लेकर घूमता नजर आ रहा […]

magarmach videos
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2023 15:53:56 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चा का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद खुद की आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है. इसे देखने के बाद यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे. हैरान करने वाले वीडियो में एक छोटा बच्चा मगरमच्छ को पीठ पर लेकर घूमता नजर आ रहा है।

पीठ पर लेकर घूम रहा है बच्चा

वीडियो में बच्चा बिना किसी भय के मगरमच्छ को अपनी पीठ पर लेकर इस तरह घूमता नजर आ रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उसका छोटा भाई हो. हमलोग जानते है कि मगरमच्छ खतरनाक जानवरों में से एक है, जो पलक झपकते ही पलभर में अपने शिकार को चीर-फाड़ कर निगल लेता है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में जिस तरह बच्चा बिना किसी भय के मगरमच्छ को अपने पीठ पर लेकर सड़क पर घूम रहा है, उसे देखकर आश्चर्य होना लाजिमी है. इस वीडियो में देख सकते है कि छोटा बच्चा कैसे अपने हाथों से मगरमच्छ के आगे के पैरों को पकड़कर अपने पीठ पर लेकर खींचता नजर आ रहा है, जबकि मगरमच्छ का निचला हिस्सा जमीन की ओर लटका हुआ दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो को @FunnyVideosID ने ट्विटर पेज पर अपलोड किया गया है। अपलोड होने के बाद अब तक तीन लाख से अधिक लोग देख चुके है, वहीं इस वीडियो को 14 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. बच्चा और मगरमच्छ वीडियो देखने के बाद कई लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे है।

एक यूजर ने लिखा कि मगरमच्छ को एक अच्छा दोस्त मिल गया है. दूसरे यूजर ने लिखा कि मगरमच्छ को अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उसे देखभल करने के लिए एक नया दोस्त मिल गया है. तीसरे यूजर ने लिखा कि यह देखकर मुझे अपनी आखों पर भरोसा नहीं हो रहा है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “