Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: आधार कार्ड के लिए फोटो खिंचवाती मासूम बच्ची के क्यूटनेस ने जीता सबका दिल

Video: आधार कार्ड के लिए फोटो खिंचवाती मासूम बच्ची के क्यूटनेस ने जीता सबका दिल

आधार कार्ड की फोटो खिंचवाना हम सभी के लिए एक मुश्किल काम होता है, लेकिन एक छोटी बच्ची ने इस चुनौती को बेहद क्यूट अंदाज में पार कर लिया।

cuteness video of little girl getting photo taken for Aadhaar card
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 22:55:32 IST

Viral Video: आधार कार्ड की फोटो खिंचवाना हम सभी के लिए एक मुश्किल काम होता है, लेकिन एक छोटी बच्ची ने इस चुनौती को बेहद क्यूट अंदाज में पार कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गुंगुन नाम की यह प्यारी बच्ची आधार कार्ड की फोटो खिंचवाते हुए ऐसे-ऐसे पोज दे रही है कि हर कोई उसका दीवाना हो गया है।

गुंगुन के क्यूट पोज ने जीता दिल

वीडियो में दिख रहा है कि ‘आधार केंद्र’ पर गुंगुन कुर्सी पर खड़े होकर फोटो खिंचवा रही है। जैसे ही कैमरा सामने आता है वह कभी अपने गाल पकड़कर प्यारी सी स्माइल देने लगती है, तो कभी इधर-उधर देखकर नाचने लगती है। इस दौरान अधिकारी जी को गुंगुन की एकदम स्थिर फोटो लेने में थोड़ी परेशानी भी होती है।

देखे वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BabyNaysha (@gungun_and_mom)

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बच्ची की मां ने यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @gungun_and_mom से 28 जून को पोस्ट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 10 लाख 21 हजार लाइक्स और 18.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सैकड़ों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “बच्ची की अदाओं ने दिल जीत लिया।” दूसरे ने कहा, “इस क्लिप ने मेरा वीकेंड बना दिया।” कई यूजर्स तो बच्ची की क्यूटनेस के फैन हो गए हैं !

गुंगुन की मासूमियत ने छुआ दिल

बच्ची गुंगुन की मासूमियत और उसकी क्यूट अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया है। आधार केंद्र पर इस नन्ही परी का यह प्यारा अंदाज देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर खुश हो रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: महिला ने गोद में बिठाया बेबी मगरमच्छ, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग