Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस युवक ने ढोल पर किया ऐसा डांस जिसे देखकर आप भी पीट लेंगे अपना सिर

इस युवक ने ढोल पर किया ऐसा डांस जिसे देखकर आप भी पीट लेंगे अपना सिर

वी़डियो में लड़के के अजीबोगरीब डांस को देखकर बीच- बीच में मालूम हो रहा है कि मानो वो कोई योगासन कर रहा हो. इसके अलावा उसके डांस का कोई भी स्टेप पास में बजाए जा रहे ढोल की धुन से बिलकुल भी मेल नहीं खा रहा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2018 17:11:09 IST

नई दिल्ली. शादी- ब्याह हो या जश्न की कोई और वजह हो नाच गा कर लोग मौके को खूब इंजाय करते हैं. ऐसे में हमें कई जगह ऐसे अजीबों गरीब डांसर मिल जाते हैं कि जिन्हें देखकर कोई भी पेट पकड़कर हंस पड़े. यानि इनका अपनी ही एक डांस फॉर्म होता है जिसे अच्छा कहें या बुरा ये तो पता नहीं लेकिन देखकर मन में ये सवाल जरूर उठता है कि ये डांस आखिर सीखा कहां. ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों की भीड़ के बीच खड़ा वह व्यक्ति कुछ ऐसा डांस कर रहा है कि देखने वाले वहीं थम गए है. लोग उस पर हंस रहे हैं लेकिन वह बेफिक्र सा अपनी धुन में नाच रहा है.

लड़के के डांस को देखकर बीच- बीच में मालूम हो रहा है कि मानो वो कोई योगासन कर रहा हो. इसके अलावा उसके डांस का कोई भी स्टेप पास में बजाए जा रहे ढोल की धुन से बिलकुल भी मेल नहीं खा रहा. थोड़ी देर वीडियो के देख कर अचानक लगता है नाच रहा लड़का शायद कराटे या फिर कुंफू कर रहा है. फिर लगता है कि शायद उसके हाथों में अदृशय धागे हैं जिससे वो खटिया बुन रहा है. कुल मिलाकर उसके इस अनोखे अंदाज का माजरा किसी की समझ नहीं आ रहा.

https://www.facebook.com/celebsutra.org/videos/925129017654815/

इससे पहले ऐसे और भी कई वीडियो सामने आते रहे हैं जिसमें लोगों को नए स्टाइल के अनोखे डांस स्टेप करते देखा गया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़को को मुर्गा डांस करते देख लोगों ने खूब मजे लिए थे.

VIDEO: योद्धा के अवतार में महेंद्र सिंह धोनी का ये मसखरा अंदाज देख हंस पड़ेंगे आप

VIDEO: नागालैंड विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने उड़ाए नोट, उठाने के लिए टूट पड़े लोग

Video: अलग अंदाज में नजर आए BJP नेता कैलाश विजवर्गीय, रॉकस्टार बन शोभायात्रा में जमकर झूमे

Tags