Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 90 साल की बुजुर्ग महिला को बहू ने बेदर्दी से पीटा, चिल्लाती रह गई अम्मा

90 साल की बुजुर्ग महिला को बहू ने बेदर्दी से पीटा, चिल्लाती रह गई अम्मा

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र की महिला 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो के बाद लोगों का गुस्सा महिला के प्रति फुट पड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता […]

burug mahila
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2024 17:54:34 IST

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र की महिला 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो के बाद लोगों का गुस्सा महिला के प्रति फुट पड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला अपनी जान की भीख मांग रही है, लेकिन उसक बहू उसकी एक भी नहीं सुनती और लगातार बुज़ुर्ग अम्मा को मरती रही.

बुजुर्ग महिला पर अत्याचार

वीडियो में भरी महिला, बुजुर्ग पर आरोप लगा रही है कि वह घर से बाहर क्यों जाती है और बाहर क्यों बैठती है। इस घटना ने मानवता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 90 वर्ष की उम्र में जहां व्यक्ति कमजोर और असहाय हो जाता है, वहां इस तरह का अमानवीय व्यवहार बेहद निंदनीय है। इस घटना को लेकर रायबरेली पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया है और बुजुर्ग महिला पर अत्याचार करने वाली महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, अब तक इस घटना से जुड़े दोनों महिलाओं के नाम और उनके गांव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बुज़ुर्ग महिला की बहू के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

न्याय की मांग

इस घटना ने समाज में बुजुर्गों की सुरक्षा और उनके प्रति संवेदनशीलता के मुद्दे पर एक बार फिर से बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को साझा करते हुए बुजुर्ग महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस घटना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हो, तो वे उसे साझा करें ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें: कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना ‘कुत्ता’ और खाने लगा कच्चा मांस