Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज मेस में मरा हुआ सांप मिलने से मचा हड़कंप

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज मेस में मरा हुआ सांप मिलने से मचा हड़कंप

Dead Snake in Food: बिहार के बांका इंजीनियरिंग कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हॉस्टल में खराब खाने की शिकायतें तो अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया। एक छात्र को खाने में मरा हुआ सांप मिला, जिससे मेस में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों की हालत खराब […]

dead snake was found in the engineering college mess of Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2024 21:55:07 IST

Dead Snake in Food: बिहार के बांका इंजीनियरिंग कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हॉस्टल में खराब खाने की शिकायतें तो अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया। एक छात्र को खाने में मरा हुआ सांप मिला, जिससे मेस में अफरा-तफरी मच गई।

छात्रों की हालत खराब

जब छात्र ने सब्जी की ग्रेवी में छोटे से सांप को देखा, तो वह हैरान रह गया। कई रिपोर्टों के मुताबिक, कम से कम दस छात्रों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक छात्र ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें थाली में मरा हुआ सांप साफ दिखाई दे रहा है। ऋषि नाम के एक यूजर ने अपने एक्स हैंडल @FFire1008 पर यह वीडियो शेयर किया।

पोस्ट देखिये

प्रशासन की लापरवाही

ऋषि ने अपने पोस्ट में लिखा, “बिहार के बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के खाने में मरा हुआ सांप मिला। इसे खाने के तुरंत बाद कई छात्रों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत हुई। स्थानीय प्रशासन को बताने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।”

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

ऋषि ने अगले पोस्ट में लिखा कि छात्रों का कहना है कि कॉलेज मैनेजमेंट ने इस घटना को दबाने की कोशिश की है। पहले भी खाने में कीड़े मिलने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार कॉलेज प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया है। इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्टों के मुताबिक, गर्ल्स हॉस्टल में भी खाने की गुणवत्ता काफी खराब है। नियम के अनुसार, हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को मेस का खाना ही खाना होता है।

2022 में भी हुआ था ऐसा

2022 में भी बिहार के अररिया जिले के एक सरकारी मिड-डे-मिल के खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए थे। तब भी मिड-डे-मिल के खाने में मरा हुआ सांप मिला था। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों को खिचड़ी आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए मिली थी।

इस घटना ने फिर से हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन को छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

 

ये भी पढ़ें: कुत्ते को ‘कालू’ कहकर चिढ़ाना पड़ा महंगा: लड़के को 5 सेकंड में मिला जवाब

Tags