Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • करोड़पति परिवार का मरा हुआ बेटा, 30 साल बाद जिंदा मिला, दिमाग घुमा देने वाली सच्चाई

करोड़पति परिवार का मरा हुआ बेटा, 30 साल बाद जिंदा मिला, दिमाग घुमा देने वाली सच्चाई

Trending News: किसी भी कपल के लिए मम्मी पापा बनना बहुत खुशी की बात होती है. इस दिन का इंतज़ार हर कपल को होता है। वैसे हर माँ के जीवन में ये ख़ुशी और सुख का पल आता भी नहीं है. कई बार तो ऐसा होता है कि ये खुशियां आपके दरवाजे तक आती है […]

Dead son millionaire family found alive after 30 years
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2024 19:46:02 IST

Trending News: किसी भी कपल के लिए मम्मी पापा बनना बहुत खुशी की बात होती है. इस दिन का इंतज़ार हर कपल को होता है। वैसे हर माँ के जीवन में ये ख़ुशी और सुख का पल आता भी नहीं है. कई बार तो ऐसा होता है कि ये खुशियां आपके दरवाजे तक आती है लेकिन फौरन चली जाती है. ऐसे कई किस्से आपने आज तक सुने होगे या पढ़े हो, जहां पैदा होते ही बच्चा की डेथ हो जाती हैं. जिससे उस कपल को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि कुछ मामले ऐसे भी सामने आए या आ जाते हैं. जहां अस्पताल वाले होने वाले माता-पिता से झूठ बोलते हैं कि उनका बच्चा मर गया है.

अस्पताल की साजिश

ऐसा ही एक मामला इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां कपल को अस्पताल वालों ने उनके जिंदा बच्चे को इसलिए मरा बता दिया, जिससे उन्हें फायदा हो सके. हाल ही में पता चला चीन के झेजियांग प्रांत में 30 साल पहले एक महिला ने समय से पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मरा हुआ घोषित कर दिया और उसे एक रिश्तेदार को सौंप दिया, जो मां नहीं बन सकती थी। बच्चे के नए माता-पिता ने उसका नाम झांग हुआइयुआन रखा।

गरीबी में बीता बचपन

झांग का बचपन गरीबी में बीता, जबकि उसके असली माता-पिता बहुत अमीर थे। गरीबी के कारण झांग को 17 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा। 2023 में पालने वाली मां ने झांग को बताया कि वे उसके असली माता-पिता नहीं हैं। इसके बाद झांग ने पुलिस की मदद से अपने असली माता-पिता को खोजा और मई 2023 में उनसे मिला।

30 साल बाद हुआ पुनर्मिलन

झांग के असली माता-पिता ने उसे देखा तो वे बेहद खुश हुए। उन्होंने कहा, “हमारे बेटे ने 30 साल से ज्यादा के टाइम में बिना अपना असली बर्थडे जाने बिताया है लेकिन इस साल हम उसका बर्थडे साथ में मनाएंगे।” वही कपल ने इस कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जहां इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: NASA: ग्रीनहाउस गैसों का महासागरों पर खतरनाक असर, भविष्य में मानव अस्तित्व पर खतरा!