Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: मौत का ऐसा मंजर आपने कभी नहीं देखा होगा, लोगों के खड़े कर दिए रौंगटे….

VIDEO: मौत का ऐसा मंजर आपने कभी नहीं देखा होगा, लोगों के खड़े कर दिए रौंगटे….

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस समय एक दिल दहल देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों में काफी उदासी देखी गई है. वीडियो में आप देख सकते है कि तीन दोस्त आखिरी बार ग्रुप हग करते है और हमेशा साथ रहने का वादा करते है और साथ रहने का […]

death of scene You might have never seen video viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2024 19:09:16 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस समय एक दिल दहल देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों में काफी उदासी देखी गई है. वीडियो में आप देख सकते है कि तीन दोस्त आखिरी बार ग्रुप हग करते है और हमेशा साथ रहने का वादा करते है और साथ रहने का वादा भी करते है. लेकिन कुछ देर बाद ही उनके साथ जो कुछ होता है, उसको देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे. तो आइए विस्तार से बताते है…

 

तीनों दोस्त आपस में गले लगते है

 

दरअसल, तीन पक्के दोस्त नदी में उतरते है, लेकिन उन्हें क्या पता कि,अगले पल उनके साथ क्या होने वाला है. वीडियो में आप देख सकते है कि तीनों दोस्त आपस में गले लगते है और साथ रहने का वाद करते है. अगले पल में वो बाढ़ के पानी में बह जाते है. वहीं ये घटना कैमरे में कैद हो जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटली के एक नदी में तेज बाढ़ आई थी. बताया जा रहा है कि उस वक्त ये तीनों नदी के अंदर एक ऊंचे पत्थर पर फंस चुके थे, तभी पानी का तेज बहाव के बीच नदी पार करना उन लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो गया. इसके बाद वो तीनों अपने आप को बचाने के लिए एक पत्थर पर खड़े हो जाते है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daily Mail (@dailymail)

 

कुछ मीटर की दूरी पर खड़े हुए थे

 

बता दें कि मीडिया बचाव दल ने बताया कि, वो तीनों नदी के किनारे की सुरक्षा से कुछ मीटर की दूरी पर खड़े हुए थे, लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी उन तीनों को बचाया नहीं जा सका. हालांकि तीनों में से एक लड़की अपने दोस्त को कॉल भी करती है, ताकि उसे मदद मिल जाए.

जैसे ही सूचना मिली, तो वो वहां पर पहुंचे, लेकिन कोशिश करने के बाद भी उनको बचाया न जा सका और तीनों पानी में बह गए. बचाव दल ने बताया कि हमने उनको बचाने के लिए रस्सी भी फेंकी, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ, वो पानी में बहते हुए चले गए.

 

तीनों दोस्तों की हुई पहचान

 

बता दें कि इस वीडियो को डेलीमेल के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्तों की पहचान भी की जा चुकी हैं. वहीं तीनों के नाम पैट्रिजिया कॉर्मोस 20 साल, बियांका डोरोस 23 साल और क्रिस्टियन मोलनार 25 साल हैं. बताया जा रहा है कि घटना एक किलोमीटर दूर कॉमोर्स और डोरोस के शव को बरामद किए गए हैं, लेकिन अभी मोलनार की तलाश की जा रही है.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा है कि उनकी आत्मा को शांति मिले. दूसरे ने लिखा है कि मैं ये कल्पना भी नही कर सकता हूं कि उस वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा होगा.

 

 

ये भी पढ़ें: दुल्हन ने सुहागरात मनाने से किया मना, फिर साबित हुआ घूंघट के पीछे का राज, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश