Inkhabar

Delhi Metro में हेयर कट को लेकर भिड़े Youngsters, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से आए दिन नए-नए किस्से और वीडिओज सामने आते रहते हैं। वहीं एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सामने आया है, जहां दो युवकों के बीच झगड़े का मामला सामने आया हैं। इस बार विवाद सीट को लेकर नहीं बल्कि हेयर कट के मुद्दे पर हुआ है, जिसका […]

Delhi Metro
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 23:32:54 IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से आए दिन नए-नए किस्से और वीडिओज सामने आते रहते हैं। वहीं एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सामने आया है, जहां दो युवकों के बीच झगड़े का मामला सामने आया हैं। इस बार विवाद सीट को लेकर नहीं बल्कि हेयर कट के मुद्दे पर हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आए दिन दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच झगड़े की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार का विवाद थोड़ा अनोखा है।

वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में खड़े दो युवक एक-दूसरे से तीखी बहस कर रहे हैं। बात तब बिगड़ गई जब एक युवक ने दूसरे को “छपरी” कह दिया। इस पर दूसरा युवक बुरी तरह भड़क गया और जवाब में कहा, “शक्ल से तो तू ही छपरी लग रहा है। जहां से मैं बाल कटवाता हूं, वहां तेरे जैसे लोगों को एंट्री भी नहीं मिलती।” इस पर पहले युवक ने कहा, “हर एक्सपर्ट सैलून एक्सपर्ट नहीं होता, समझा।” बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई, और दोनों ने एक-दूसरे की गिरेबान पकड़ ली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE ADULT SOCIETY (@adultsociety)

दोनों बहुत बड़े छपरी

झगड़े के बीच मेट्रो में बैठे एक सरदार जी ने सीट से उठकर दोनों युवकों को चेतावनी दी और मेट्रो से बाहर निकलने का इशारा किया। सरदार जी की दखल के बाद दोनों युवक शांत हो गए। इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर @Adultsociety नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 50 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।” वहीं, एक और यूजर ने मजाक में लिखा, “मैं इनका बार्बर हूं, ये दोनों मेरे सैलून में ही बाल कटवाते हैं और सच में ये दोनों बहुत बड़े छपरी हैं।”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के नाम पर रोल नंबर और क्लास, इस राज्य के जबरा फैन की ‘क्रिकेटिया’ मार्कशीट हुई वायरल