Inkhabar

बीच सड़क BPSC टीचर की भरी मांग, युवक का दावा – 8 साल साथ रहे

Teacher Viral Video: बिहार के पटना जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक युवक ने बीच सड़क पर BPSC टीचर की मांग भर दी और कहा कि दोनों साथ मरेंगे। यह घटना तब हुई जब युवती अपने पिता के साथ स्कूल से लौट रही थी। बीच सड़क पर हुई घटना घटना के समय, […]

Demand of middle road BPSC teacher young man claims
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2024 17:21:44 IST

Teacher Viral Video: बिहार के पटना जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक युवक ने बीच सड़क पर BPSC टीचर की मांग भर दी और कहा कि दोनों साथ मरेंगे। यह घटना तब हुई जब युवती अपने पिता के साथ स्कूल से लौट रही थी।

बीच सड़क पर हुई घटना

घटना के समय, युवती अपने पिता के साथ स्कूल से लौट रही थी। तभी अचानक एक युवक ने उन्हें रोका और सबके सामने युवती की मांग भर दी। युवक ने चिल्लाकर कहा, “8 साल से साथ रह रहे हैं, अब हम दोनों मरेंगे।” यह सुनकर वहां खड़े लोग हैरान रह गए और भीड़ जमा हो गई।

पुलिस की कार्यवाही

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। युवती और उसके पिता को सुरक्षित घर पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि युवक और युवती के बीच 8 साल से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवती के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

समाज का रिएक्शन

इस घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है। लोग इस घटना को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग युवक के साहस की सराहना कर रहे हैं, जबकि अन्य इसे समाजिक व्यवस्था के खिलाफ मान रहे हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि प्यार और समाजिक दबाव के बीच की लड़ाई कितनी जटिल हो सकती है। यह मामला पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर सच क्या है।

 

ये भी पढ़ें: 6 साल से अटका ऑर्डर, Flipkart की चप्पल डिलीवरी में देरी ने मचाया बवाल