Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पाकिस्तानी लड़कों का देसी जुगाड़, वीडियो देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पाकिस्तानी लड़कों का देसी जुगाड़, वीडियो देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ से भरा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लड़कों ने अपने जुगाड़ से चलती ट्रक को एक स्विमिंग पूल बना दिया है। लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान का है। सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक कई तरह के वीडियो वायरल होते […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2024 14:40:21 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ से भरा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लड़कों ने अपने जुगाड़ से चलती ट्रक को एक स्विमिंग पूल बना दिया है। लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान का है।

सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. डांस, फाइट और रील्स के वीडियो जरूर वायरल होते हैं. इसके साथ ही जुगाड़ के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. कभी-कभी कोई अपने घर में ही घरेलू तरीके से वॉशिंग मशीन बना देता है तो उसका वीडियो वायरल हो जाता है. तो कोई बाइक में पंखा लगाकर करतब दिखाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब जुगाड़ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या है?

जब लोग गर्मी से परेशान होते हैं या मौज-मस्ती करना चाहते हैं तो स्विमिंग पूल का रुख करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी चलते ट्रक के अंदर स्विमिंग पूल देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसा ही जुगाड़ पूल देखने को मिला. दरअसल कुछ लड़कों ने ट्रक को एक निश्चित ऊंचाई तक पॉलीथिन से ढक दिया था. इसके बाद उन्होंने उसमें पानी भरा और फिर स्विमिंग पूल का लुत्फ उठाया. ट्रक सड़क पर चल रहा है और लड़के उसमें मस्ती कर रहे हैं. लोग इस वायरल वीडियो को पाकिस्तान का बता रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Truckawaly Vlogs (@truckawaly_vlogs)

यूज़र्स के रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर truckawaly_vlogs नाम वाले अकाउंट से शेयर किया गया. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख 36 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने कई तरह के कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानियों के पास स्विमिंग पूल में जाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- पोल के तार छूने का डर है. तीसरे यूजर ने लिखा- नहा लो भाई लेकिन सड़क पर पानी मत फेंको, लोगों को दिक्कत होती है. चौथे यूजर ने लिखा- ये पाकिस्तान का स्विमिंग पूल है. एक यूजर ने लिखा- ये पाकिस्तान के शेखपुरा से है.

Also Read…

Video : शख्स ने सड़क पर बहते पानी को शानदार वॉटर पार्क में बदल दिया और जमकर मस्ती कर रहा