Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • OMG! डॉक्टर को मरीज से हुआ कैंसर, मेडिकल की दुनिया में हड़कंप, डॉक्टरों का माथा चकराया

OMG! डॉक्टर को मरीज से हुआ कैंसर, मेडिकल की दुनिया में हड़कंप, डॉक्टरों का माथा चकराया

जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से कैंसर हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से पूरी दुनिया में हलचल बढ़ गई है।आइए जानते हैं पूरा मामला

Doctor got cancer from patient
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2025 14:27:09 IST

नई दिल्लीः दुनिया में पहली बार कैंसर को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। एक डॉक्टर को उसके मरीज से ही कैंसर हो गया है। पहली बार दुनिया में इस तरह का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से कैंसर हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से पूरी दुनिया में हलचल बढ़ गई है।आइए जानते हैं पूरा मामला

डॉक्टर को मरीज से कैसे हुआ कैंसर

रिपोर्ट्स के अनुसार, मरीज के पेट में ट्यूमर था, जिसे निकालने के लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। इस दौरान डॉक्टर के हाथ में कट लग गया। उसने तुरंत ही डिसइंफेक्ट कर के चोट पर बैंडेज कर लिया। लेकिन करीब पांच महीने बाद उसके होश उड़ गए जब उसे पता चला कि उसे भी कैंसर हो गया है। जहां हाथ कटा था, वहां एक छोटी सी गांठ बन गई। जांच कराने पर पता चला कि यह गांठ खतरनाक ट्यूमर है, जो बिल्कुल उसी तरह की थी, जो मरीज के शरीर में पाया गया था। एक्सपर्ट्स ने जांच में पाया कि ये ट्यूमर मरीज के कैंसर ट्यूमर सेल्स की वजह से हुई है।

दुनिया में पहला बार हुआ ऐसा

यह दुर्लभ मामला लगभग 1996 में सामने आया था। हाल ही में इसे न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में पब्लिश किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस रेयरेस्ट तरीके के कैंसर को मेडिकल टर्म में मैलिग्नेंट फायब्रस हिस्टियोसाइटोमा (Malignant fibrous histiocytoma) कहते हैं, जो सॉफ्ट टिशू में पैदा होता है। मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसा मामला काफी ज्यादा दुर्लभ है और इसकी संभावना बिल्कुल ही ना के बराबर होती है।  डॉक्टर के ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। यह दुर्लभ मामला चिकित्सा जगत में एक नई बहस और शोध का कारण बन गया है।

ये भी पढ़ेः- केजरीवाल की और गारंटी, माफ करेंगे पानी के बिल, बोले जेल जाने के बाद BJP ने कुछ गड़बड़ की