Inkhabar

Video : महिला की आंख से डॉक्टर्स ने निकाले 23 कॉन्टैक्ट लेंस

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया में कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं जो हमें वाकई हैरान करके रख देते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर महिला की आँखों से कॉन्टैक्ट लेंस निकलता दिखाई दे रहा है. कमाल की बात ये है कि महिला की आंखो […]

Viral video
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2022 18:24:15 IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया में कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं जो हमें वाकई हैरान करके रख देते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर महिला की आँखों से कॉन्टैक्ट लेंस निकलता दिखाई दे रहा है. कमाल की बात ये है कि महिला की आंखो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 23 लेंस थे. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर महिला ने कभी ये लेंस निकाले क्यों नहीं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ophthalmologist | Dr. Katerina Kurteeva M.D. | Newport Beach (@california_eye_associates)

लेंस निकालना भूल गई थी महिला

चश्मों की तुलना में कॉन्टैक्ट लेंसेस को अच्छा माना जाता है लेकिन ये कई मायनों में आँखों को हानि भी पहुंचा सकते हैं. क्योंकि इन्हें पहनना आसान नहीं होता है और ना ही इन्हें निकालना. ये बेहद संवेदनशील तरीके से आँखों की पुतलियों से चिपके होते हैं. यदि कोई इन्हें आँखों में भूल जाए तो ये हानिकारक भी हो सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपको भी चौंका देगा जहां एक महिला अपनी आँखों में 23 कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर भूल गई.

वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, जब महिला को एक आँख से देखने में परेशानी हुई और उसे थोड़ा दर्द महसूस हुआ तो उनसे डॉक्टर के पास जाना बेहतर समझा. डॉक्टर सोचने लगीं कि शायद महिला की आँखों में लेंस का कोई टुकड़ा फस गया हो या फिर उसकी कॉर्निया पर स्क्रैच आया हो. लेकिन जब डॉक्टर ने महिला की आँखों को देखा तो उसने तुरंत अपने स्टाफ को बुलाया और इस पूरी घटना को वीडियो में कैद कर लिया. क्योंकि ऐसा ना करने पर कोई उसका विश्वास नहीं करने वाला था.

30 सालों से लगाती थी लेंस

कैलिफॉर्निया की डॉ. कतेरीना कुर्तीवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें वह महिला की आँखों से एक के बाद एक कॉन्टैक्ट लेंस निकाल रही हैं. महिला ने बताया कि वह करीब 30 सालों से इनका इस्तेमाल कर रही है जहां कई बार वह सोने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस निकालना भूल जाती थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव