नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया में कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं जो हमें वाकई हैरान करके रख देते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर महिला की आँखों से कॉन्टैक्ट लेंस निकलता दिखाई दे रहा है. कमाल की बात ये है कि महिला की आंखो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 23 लेंस थे. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर महिला ने कभी ये लेंस निकाले क्यों नहीं?
View this post on Instagram
चश्मों की तुलना में कॉन्टैक्ट लेंसेस को अच्छा माना जाता है लेकिन ये कई मायनों में आँखों को हानि भी पहुंचा सकते हैं. क्योंकि इन्हें पहनना आसान नहीं होता है और ना ही इन्हें निकालना. ये बेहद संवेदनशील तरीके से आँखों की पुतलियों से चिपके होते हैं. यदि कोई इन्हें आँखों में भूल जाए तो ये हानिकारक भी हो सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपको भी चौंका देगा जहां एक महिला अपनी आँखों में 23 कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर भूल गई.
दरअसल, जब महिला को एक आँख से देखने में परेशानी हुई और उसे थोड़ा दर्द महसूस हुआ तो उनसे डॉक्टर के पास जाना बेहतर समझा. डॉक्टर सोचने लगीं कि शायद महिला की आँखों में लेंस का कोई टुकड़ा फस गया हो या फिर उसकी कॉर्निया पर स्क्रैच आया हो. लेकिन जब डॉक्टर ने महिला की आँखों को देखा तो उसने तुरंत अपने स्टाफ को बुलाया और इस पूरी घटना को वीडियो में कैद कर लिया. क्योंकि ऐसा ना करने पर कोई उसका विश्वास नहीं करने वाला था.
कैलिफॉर्निया की डॉ. कतेरीना कुर्तीवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें वह महिला की आँखों से एक के बाद एक कॉन्टैक्ट लेंस निकाल रही हैं. महिला ने बताया कि वह करीब 30 सालों से इनका इस्तेमाल कर रही है जहां कई बार वह सोने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस निकालना भूल जाती थी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव