Inkhabar

क्या हीरा चाटने से सच में हो जाती है मौत? आइए जानते है

नई दिल्ली: हीरा बहुत ही कम देशों में पाया जाता है. कुछ लोगों का कहना है कि हीरा चाटने से मौत हो सकती है. क्या यह वाकई में सच है. आज हम इस सच्चाई का पर्दाफाश करने जा रहे हैं, जिससे आपको एक नए तथ्य की जानकारी मिल सकेगी। हीरा इस दुनिया में पाया जाने […]

Diamond
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2023 10:19:37 IST

नई दिल्ली: हीरा बहुत ही कम देशों में पाया जाता है. कुछ लोगों का कहना है कि हीरा चाटने से मौत हो सकती है. क्या यह वाकई में सच है. आज हम इस सच्चाई का पर्दाफाश करने जा रहे हैं, जिससे आपको एक नए तथ्य की जानकारी मिल सकेगी।

हीरा इस दुनिया में पाया जाने वाला बहुमूल्य पदार्थ है. धरती पर मिलने वाला यह सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है जिसे आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार हीरा असल में कॉर्बन की शुद्धतम फॉर्म से बना एक खनिज पदार्थ है. इसकी कठोरता और सुंदरता के करण दुनिया का सबसे कीमती रत्न में शुमार है।

क्या हीरा चाटने से हो जाती है मृत्यु ?

वैज्ञानिकों के अनुसार हीरे को चाटने से मौत हो जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. हीरे में ऐसा कोई भी जहरीला पदार्थ नहीं होता है जिससे इंसान की मौत का कारण बन जाए. हालांकि अगर कोई व्यक्ति इस तरह का दावा करता है तो वो केवल दूसरों को गुमराह कर रहा होता है।

कई लोग कहते हैं कि हीरे को निगलने से इंसान की मृत्यु हो जाती है और यह कहना बिल्कुल सच है. केवल हीरा ही नहीं बल्कि कोई अन्य ठोस चीजें निगलने पर उसके श्वास नली में अटकने का डर रहता है जिससे सांस न मिलने पर इंसान की मृत्यु तक हो सकती है. हीरा बहुत कठोर धातु है और उसे हथोड़े जैसी ताकतवर चीज से कुचला तो जा सकता है लेकिन उसे तोड़ा नहीं जा सकता है।

दुनिया की सबसे कीमती धातु

अब हीरे को तोलने के नियम के बारे में जान लेते हैं. असल में हीरे को सोने या चांदी की तरह ग्राम में नहीं बल्कि कैरेट में तोला जाता है. जब हीरे को कैरेट में तोला जाता है तो 1 कैरेट का मतलब 200 मिलीग्राम है. आपको बता दें कि इसकी सप्लाई बेहद कम और डिमांड अधिक होता है. इसलिए इसे दुनिया की सबसे अधिक कीमती धातु भी कहा जाता है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार