Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Lion dog fight: एक लंगड़े कुत्ते से हारने पर डरकर भागे शेर-शेरनी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Lion dog fight: एक लंगड़े कुत्ते से हारने पर डरकर भागे शेर-शेरनी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Lion dog fight: शेर अपनी बहादुरी के चलते जंगल का राजा कहलाया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा होगा की एक मामुली सा कुत्ता शेर-शेरनी के एक जोड़े को जंग के मैदान से भागने के लिए मजबूर कर सकता है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता जंगल के राजा का बहादुरी से सामना कर रहा है.

Lion dog fight
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2018 11:57:58 IST

नई दिल्ली: अक्सर आपने कहानियों किस्सों में सुना होगा की शेर अपनी बहादुरी के चलते जंगल का राजा कहलाया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा होगा की एक मामुली सा कुत्ता शेर-शेरनी के एक जोड़े को जंग के मैदान से भागने के लिए मजबूर कर सकता है. दरअसल, आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता जंगल के राजा का बहादुरी से सामना कर रहा है. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने भी यह वीडियो अपने ट्विटर अकांउट से शेयर की है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस वीडियो में एक शेर-शेरनी का जोड़ा जंगल में आराम कर रहा है तभी अचानक एक कुत्ता उनसे भिड़ जाता है. शुरूआत में कुत्ता उनके पास जाकर भौंकते हुए हमला कर देता है. हालांकि, आराम फरमा रहे शेर-शेरनी कुत्ते के हमले के जवाब में कोई हमला न करते हुए पीछे हटते नजर आते हैं. वीडियो में देखकर पता चल रहता है कि कुत्ते के पैर में चोट लगी हुई है और वह लंगड़ा कर चल रहा है.

शेर जोड़े से इस बहादुरी के साथ टक्कर लेने वाला कुत्ता उनके पैर तक नहीं पहुंच रहा है. इसके बावजूद बिना डरे शेर-शेरनी पर झपटने की कोशिश कर रहा है. कुत्ते के हमले के बाद शेर उससे बचने की कोशिश करता है तो शेरनी भी यह सब देखकर पीछे हट जाती है. बता दें कि कुत्ते की बहादुरी वाली यह वीडियो तंजानिया के एक वाइल्ड लाइफ जोन का है. दरअसल,यहां सभी जानवर खुले आम जंगल की तरह घूमते हैं. इस वीडियों में कुछ और भी जानवर नजर आ रहे हैं. हाइट ऑफ सेल्फ कॉन्फिडेंस के नाम पर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने भी यह वीडियो अपने ट्विटर अकांउट से शेयर की है.

इस वजह से सैफ अली खान बेटे तैमूर को सोहा अली खान की बेटी इनाया से दूर रखते हैं

मां ने बच्चे को स्कूटर के पीछे बांध सड़क पर घसीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Tags