मुंबई: आपने कई तरह के वायरल वीडियो देखे होंगे. उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमारी हंसी निकल जाती हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस समय भी मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा इलाके से इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत की पांचवीं मंजिल से 3 साल की बच्ची पर कुत्ता गिर जाता है, जिस वजह से बच्ची की मौत हो जाती है.
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, जब कुत्ता बच्ची पर गिरता है, तो वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्ची को तुरंत हटाया, लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई. वहीं बच्ची के ऊपर जो कुत्ता गिरा था, उसका नाम गोल्डन रिट्रीवर हैं. हालांकि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे यह पूरी वारदात कैद हो जाती है.
5वी मंजिल से 3 साल की बच्ची पर गिरा कुत्ता, बच्ची की मौत , मुंब्रा की पूरी घटना का सीसीटीवी कैद ।
कुत्ता Golden Retriever है, कुत्ते को भी आई है चोट । pic.twitter.com/82SmkrcBgM
— Namrata Dubey (@namrata_forNews) August 7, 2024
इस वीडियो को @namrata_forNews के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी आ रहे हैं. कई तो लोग ये हादसा देखने के बाद काफी मायूस हो गए हैं.